MP News: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) मनाया जाता है. यह साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आठवां साल है. योग की ताकत को अब भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया मान रही है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है. योग से शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. इस बार योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' रखी गई थी.


योग गुरु ने जवानों को किया संबोधित


इस साल योग दिवस की थीम दुनिया पर कोरोना के असर को देखते हुए रखी गई है. कोरोना महामारी ने शरीर के साथ-साथ मानसिक हेल्थ पर भी असर डाला है. कोरोना के चलते लोगों को चिंता, अवसाद जैसी मनोवैज्ञानिक और मानसिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है, जो इस समय मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसलिए मानवता के लिए योग का सहारा लिया जाना लाभदायक होता है. इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में भी योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने भाग लिया और योग के महत्व को समझा. वहां उपस्थित योग गुरु ने विभिन्न योगासन कर जवानों को संबोधित भी किया.


चुनाव के चलते नहीं देखे लोग


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के संदेश को प्रसारण भी किया गया. इस अवसर पर इंदौर जिला पंचायत सीईओ (CEO) वंदना शर्मा भी मौजूद थीं. इस बार योग दिवस पर चुनाव का असर भी दिखाई पड़ा. इससे पहले योग दिवस पर भारी संख्या में लोग बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेते थे, लेकिन निकाय चुनाव की वजह से यहां कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला. आचार संहिता व चुनावी जनसम्पर्क  के चलते नेताओ ने इस योग दिवस में भाग नहीं लिया. सरकारी महकमे के अधिकारी भी इस योग दिवस में गायब रहे.


MP News: शराब की दुकान पर भगवा झंडा देख भड़कीं उमा भारती, तुरंत हटाने को कहा


Bhopal News: सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस