Madhya Pradesh News: इंदौर में विज्ञान विषय में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज होलकर साइंस कॉलेज में कोरोना प्रतिबंधों के हटने के बाद से कॉलेज तो खुल गया है लेकिन कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य द्वारा एक ऐसा फरमान जारी किया गया है जो मीडिया की सुर्खियों में तो है ही वहीं आने वाले दिनों में प्रबंधन और स्टूडेंट्स के बीच विवाद की बड़ी वजह बन सकता है.
क्या है पूरा मामला
होलकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य और उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. सुरेश सिलावट ने एक सूचना पत्र के जरिये क्लास रूम में इंटरनेट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. वहीं उन्होंने बाहरी परिसर में जल्द ही कैंटीन और गार्डन में इंटरनेट के इस्तेमाल की अनुमति देने की बात की है. बताया जा रहा है कि होलकर कॉलेज के नाम से कुछ स्टूडेंट्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर होलकर कॉलेज के ब्रांड का उपयोग कर पेज बना और अकाउंट खोले हैं. जिसमे अश्लील सामग्रियों से लेकर टीचर्स पर भद्दे कमेंट लिखे हुए हैं. इतना ही नही छात्राओं को लेकर भी भद्दे कमेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिए गए हैं.
इसी बात से नाराज कॉलेज प्रबंधन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल पर कॉलेज कैम्पस में फिलहाल रोक लगा दी है. वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि ऐसे स्टूडेंट्स के खिलाफ सायबर सेल में शिकायत की जा चुकी है और जांच के बाद यदि वो दोषी पाए जाते है तो उन्हें कॉलेज से निकाल दिया जाएगा.
हालांकि कॉलेज प्रबंधन का ये भी मानना है कि तेजी से बढ़ते डिजीटल युग मे वो इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर सख्त नहीं होना चाहता बावजूद इसके कुछ लोगों की वजह से कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं. बता दें कि इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज का अपना एक सुनहरा इतिहास रहा है और ये ही वजह है कि कॉलेज और प्रोफेसर्स की छवि धूमिल न हो इसलिए कड़े फैसले भी लिए जा रहे है.
यह भी पढ़ें-
MP News: इंदौर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना, कही ये बातें
Jabalpur News: अवैध संबंधों के शक में शख्स ने दरांती से गला रेंतकर की भाभी की हत्या, गिरफ्तार