MP News: इस साल आईपीएल में जबलपुर का नाम रौशन कर रहा ये खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में लगाया था दांव
Jabalpur News: सिवनी के एक छोटे से गांव गोपालगंज के रहने वाले आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अरशद खान के आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनने से इलाके में खुशी का माहौल है.
IPL 2023: आईपीएल के 15वें सीजन में मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के सिवनी में रहने वाले अरशद का चयन हो गया है. अरशद खान ने रविवार को मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए न सिर्फ 9 गेंदों में 15 रन बनाए बल्कि विरोधी टीम बेंगलुरू के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का विकेट भी लिया. हालांकि, यह मुकाबला मुंबई इंडियंस हार गई.
दरअसल, जबलपुर संभाग की क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सिवनी निवासी अरशद खान को आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने अन्केप्ड खिलाड़ी के तौर पर 20 लाख में खरीदा था. आईपीएल में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच बेंगलुरु में खेले गए मैच में अरशद खान को पहली बार खेलने का मौका मिला. इस मैच में अरशद खान 8वें नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक छक्के की मदद से 9 गेंदों में नाबाद 15 रन की पारी खेली. वहीं,गेंदबाजी में भी अरशद ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2.2 ओवर में 28 रन देकर बेंगलुरू के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का विकेट लिया. यह उनके अंतराष्ट्रीय स्तर के मैच में जीवन का पहला और सबसे बड़ा विकेट था.
20 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा
सिवनी के एक छोटे से गांव गोपालगंज के रहने वाले आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अरशद खान के आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनने से इलाके में खुशी का माहौल है. पूर्व क्रिकेटर योगेंद्र तिवारी का कहना है कि अरशद खान जबलपुर संभाग के पहले क्रिकेटर है, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में नीलामी के दौरान खरीदा था. यह जबलपुर और आसपास की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
सिवनी के आल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अरशद खान का नाम पहली बार आइपीएल की नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया था. इसके बाद सिवनी के आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी अरशद खान आइपीएल की मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन गए.
साइकिल से क्रिकेट खेलने ले जाते थे पिता
बता दें कि पिछले सीजन में अरशद मध्य प्रदेश की रणजी टीम में स्थान बनाने में सफल हुए थे. अरशद खान ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत जिला स्तर पर की थी. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने 17 साल के सफर के बाद यह मुकाम हासिल किया है. उनके इस मुकाम तक पहुंचने में पिता अशफाक खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अरशद जब 8 साल के थे, तब उनके पिता अशफाक खान क्रिकेट खिलाने साइकिल से ले जाते थे.
ऐसा रहा अबतक का करिअर
अरशद खान साल 2012 में मध्य प्रदेश की अंडर 16 टीम का हिस्सा बने. इसके बाद 2015 में अंडर-19 टीम में शामिल हुए. साल 2017-18 में वह अंडर- 23 टीम का हिस्सा बने. 2022 में वह रणजी टीम में शामिल हुए हैं. साल 2020 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर - 23 वीके नायडू स्पर्धा में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. स्पर्धा में उन्होंने 10 मैच खेले. इन मैचों में 36 विकेट लेने के साथ ही 400 रन भी बनाए. इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2020 में ही विजय हजारे ट्राफी व सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें