IPL Betting Racket: इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली गैंग को दबोचा है. मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाइल, 17 चेकबुक , 05 लैपटॉप, 21 पासबुक, 31 एटीएम, 21 सिम कार्ड, 1 लाख 10 हजार नगदी एवं रजिस्टर मिले जिनमें ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा जब्त हुआ है.
वहीं आरोपी द्वारा लसूडिया क्षेत्र के स्कीम 136 स्थित फ्लैट में, वेबसाइट के जरिये ग्राहकों की आईडी बनाकर लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित किया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के साथ साथ धोखाधड़ी की धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है.
सूचना के आधार पर मारे छापे
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के स्कीम 136 स्थित फ्रेंड जो मल्टी के फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट पर छापा मारा.
यहां सटोरिये लैपटॉप और मोबाइल के जरिये आईपीएल मैच और बाकी खेलों मे ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा जिनके नाम माधव बंसल, तीर्थ सैनी, नितिन उर्फ लखन तेली, राहुल राठौर, देवेंद्र सिंह चौहान, विशाल, लक्ष्य सैनी, और अंकित प्रजापति है.
Lotus 365 वेबसाइट पर खेलते थे सट्टा
आरोपी Lotus 365 वेबसाइट के जरिये विभिन्न खेलों में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल के मैच में सट्टा खिलवाते थे. आरोपियों ने फर्जी नाम से मोबाइल के सिम कार्ड और बैंक अकाउंट खुलवा लिया था.
आरोपी गूगल पर फोन पर क्यूआर कोड के माध्यम से अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते थे. इस तरह आरोपी अकाउंट से पैसा तुरंत दूसरे सेफ अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया करते थे. देश के कई शहरों में इस तरह का नेटवर्क फैला है. दिल्ली राजस्थान, नोएडा, रायपुर, दुर्ग भिलाई तथा गुजरात और महाराष्ट्र में इस तरह के ऑनलाइन ठगी के सेंटर चल रहे हैं.
फर्जी सिम कार्ड तथा फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर ठगी करने के प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420 आईपीसी तथा 3/4 गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. सभी 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से इस अपराध से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
ये मिला कब्जे से
आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाइल, 17 चेकबुक , 05 लैपटॉप, 21 पासबुक, 31 एटीएम, 21 सिम कार्ड, 1 लाख 10 हजार नगदी एवं रजिस्टर मिले जिनमें ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा पाया गया जिसे जब्त कर थाना लसूडिया में आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा 6 अप्रैल को एमपी में करेंगे चुनावी रैली, जानें कब है राहुल गांधी की जनसभा?