एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL Auction 2022: इंदौर के क्रिकेटर आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ में खरीदा, घर में जश्न का माहौल
Avesh Khan: इंदौर (Indore) के रहने वाले क्रिकेटर आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके बाद से आवेश खान के घर पर जश्न का माहौल बना हुआ है.
Cricketer Avesh Khan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के रहने वाले क्रिकेटर आवेश खान (Avesh Khan) को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL auction 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने नीलामी लगाते हुए 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. आवेश खान ने पिछले साल आईपीएल में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनकर उभरे थे. शनिवार को आईपीएल मेगा ऑक्शन में इंदौर के श्रीनगर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है.
इसकी ख़बर आने के बाद से इंदौर में आवेश खान के घर पर जश्न का माहौल बना हुआ है. आपको बता दें कि पिछले 2 वनडे सीरीज के लिए आवेश खान का भारतीय टीम में चयन भी हुआ है, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. फिलहाल आवेश खान ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जो अनकैप्ड होते हुए भी इतने महंगे दामों में खरीदे गए हैं. यह ख़बर सुनकर मिलने वाले और उनके इंदौरी फैंस घर पहुंच रहे हैं. इस बीच आवेश खान के घर पर देर रात तक जश्न मनाया गया. वहीं मुबारकबाद का दौर अभी भी जारी है.
100 प्रतिशत देने की करूंगा कोशिश: आवेश खान
आवेश खान के अनुसार वह इस ख़बर से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इतना नहीं सोचा गया था, लेकिन जो भी हुआ बहुत अच्छा हुआ है. परिवार में भी सब बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बस एक ही दिली तमन्ना है कि इंडियन कैप पहनूं, माता-पिता के साथ-साथ अपने शहर और देश का नाम रोशन कर सकूं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion