IPS Gaurav Tiwari: मध्य प्रदेश में साढ़े 3 साल तक रतलाम जिले के एसपी के रूप में रिकॉर्ड बना चुके आईपीएस अधिकारी गौरव तिवारी को अचानक स्थानांतरित कर भोपाल एसटीएफ एसपी बनाया गया है. उन्होंने स्थानांतरण के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि आज तक जो सफलताएं मिली हैं, उसका श्रेय रतलाम पुलिस को जाता है और जो भी नाकामी रही है, उसकी जवाबदारी मैं खुद लेता हूं.
साल 2010 के सख्त आईपीएस अधिकारियों के रूप में पहचान बना चुके गौरव तिवारी मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लेकिन उन्होंने रतलाम साढ़े तीन साल से अधिक समय देकर अभी तक का रिकॉर्ड बना दिया है. रतलाम में पूर्व में कोई भी आईपीएस अधिकारी साढ़े तीन साल तक एसपी के रूप में लगातार पदस्थ नहीं रहे हैं. आईपीएस अधिकारी गौरव तिवारी को सरकार ने पुलिस मुख्यालय में पदस्थ करते हुए एसपी एसटीएफ का चार्ज दिया है. उनके स्थान पर बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी को रतलाम एसपी बनाया गया है.
अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं आईपीएस गौरव तिवारी
एसपी गौरव तिवारी के तबादले के बाद कई प्रकार की जन चर्चाएं भी चल रही हैं. रतलाम के सुराणा में हाल ही में एक विवाद सामने आया था, जिसके बाद सुराणा को कैराना बनाए जाने की साजिश के आरोप भी लगे थे. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सुराणा में पुलिस चौकी बनाने सहित कई ऐलान किए थे. अब अचानक रतलाम एसपी का तबादला कर दिया गया. पूरे घटनाक्रम को लेकर रतलाम में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी चर्चाएं चल रही हैं. हालांकि रतलाम एसपी गौरव तिवारी अपने कार्य से पूरी तरह संतुष्ट हैं.
ट्रांसफर होना एक साधारण प्रक्रिया: गौरव तिवारी
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि अभी तक जो भी रतलाम में सरकार की मंशा के अनुरूप माफिया अभियान चलाया गया, उससे आम लोगों को काफी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण होना एक साधारण प्रक्रिया है. साढ़े तीन साल एक ही जिले में कार्य करने का वक्त बहुत होता है. स्थानांतरण को लेकर उन्हें कोई शिकवा-शिकायत नहीं है. उन्होंने यह जरूर कहा कि अभी तक जो भी सफलताएं मिली हैं, वह रतलाम पुलिस के खाते में जाती है. जिले के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने काफी मेहनत करते हुए सफलताएं अर्जित की हैं.
आम लोगों में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं गौरव तिवारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी असफलता मिली हैं, वे उसकी जिम्मेदारी खुद लेते हैं. रतलाम एसपी के रूप में कार्य कर चुके आईपीएस अधिकारी गौरव तिवारी आम लोगों में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि रतलाम जिले के प्रत्येक थाने पर साइकिल से पहुंच चुके हैं. वे प्रतिदिन 50 किलोमीटर तक साइकलिंग करते हैं. इस दौरान उन्होंने आम लोगों में भी अच्छी पकड़ बना ली है. अभी भी जिले के व्यापारी और आम लोग यह चाहते थे कि रतलाम एसपी के रूप में आईपीएस अधिकारी गौरव तिवारी को काम करने का और मौका मिले.
ये भी पढ़ें-