जबलपुर के IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वॉइन करने जा रहे थे
IPS Harsh Bardhan Death: हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.
IPS Harsh Bardhan Death: मध्य प्रदेश के रहने वाले आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई. हर्षवर्धन कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे थे, इस दौरान ये हादसा हुआ. उनके निधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुख जताया है.
पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, जिनका ताल्लुक एमपी के जबलपुर से था. सिर्फ 26 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना रविवार (1 दिसंबर) की शाम को हुई. उन्होंने बताया कि हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया.
पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे हासन
पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोट आई.
4 हफ्ते पूरी की थी ट्रेनिंग
पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी में अपनी चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता उप-मंडल अधिकारी हैं.
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
वहीं आईपीएस अधिकारी के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुख जताया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS हर्ष बर्धन का "कर्नाटक पुलिस अकादमी" से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है."
उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें.
ये भी पढ़ें