IRCTC Tour Package: खजुराहो और ओरछा घूमने का मन है तो रेलवे लाया है ‘Royal Madhya Pradesh’ टुअर पैकेज, जानें डिटेल्स
IRCTC tour package for Madhya Pradesh: खजुराहो, ओरछा और ग्वालियर जैसी जगहों पर घूमने का मन है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का फायदा उठाएं. ये बजट में कराएगा आपको एमपी दर्शन.
IRCTC tour package for Madhya Pradesh: आने वाला मौसम त्यौहार का मौसम तो है ही साथ ही छुट्टियों का मौसम भी है. इस दौरान जहां कुछ लोग इस समय घूमना पसंद करते हैं तो कुछ घर पर रहकर आराम फरमाना. तो अगर आपका इरादा भी इन छुट्टियों में कहीं जाने का है और खासकर मध्य प्रदेश घूमने का है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. ये आपको बजट में एमपी के सभी मुख्य स्थानों जैसे ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो की सैर कराएगा.
पैकेज डिटेल्स –
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है ‘रॉयल मध्य प्रदेश’. ये पांच रातों और छ: दिन का पैकेज है. इसकी शुरुआत होगी मुंबई से और महोबा से. आप दोनों में से किसी भी जगह से ये ट्रेन पकड़ सकते हैं.
इस टुअर के अंतर्गत आपको मुंबई-ग्वालियर-ओरछा-खुजराहो और वापस मुंबई की सैर करायी जाएगी. इसके लिए अगर आपको मुंबई से ट्रेन पकड़नी है तो हर शनिवार ये ट्रेन जाती है. और अगर आपको महोबा से ट्रेन लेनी है तो हर बुधवार ये सुविधा उपलब्ध है. इन हिस्टोरिक साइट्स पर घूमने के लिए आपको बहुत पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे.
टुअर प्राइस –
इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 25,890 रुपए खर्च करने होंगे, अगर आप अकेले सफर कर रहे हैं. अगर दो लोग हैं तो ये खर्च घटकर लगभग आधा हो जाएगायानी 13,190 रुपए. तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति एक हजार रुपया और कम हो जाएगा और 12490 रुपए में आप ये टुअर कर सकते हैं.
अगर साथ में बच्चा है और उसके लिए बेड की व्यवस्था चाहिए तो आपको 10,990 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. कुल मिलाकर इस टुअर में अकेले जाना आपको महंगा पड़ेगा और किसी के साथ जाएंगे तो खर्च में काफी कटौती हो जाएगी. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – irctctourism.com
यह भी पढ़ें:
मथुरा: रिक्शाचालक को आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री