आईआरसीटीसी ने मध्य प्रदेश के यात्रियों को बजट में माता वैष्णों देवी के दर्शन कराने के लिए एक बहुत ही शानदार पैकेज निकाला है. इस पैकेज का नाम है ‘माता वैष्णों देवी विद पटनीटॉप’. इस पैकेज की अवधि पांच रातों और छ: दिनों की है. इस दौरान यात्रियों को भोपाल, इंदौर, उज्जैन रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठाया जाएगा और यहीं से टुअर की शुरुआत होगी. ये ट्रेन रोज चलेगी और कटरा होते हुए पटनीटॉप यानी अपने आखिरी डिस्टिनेशन पहुंचेगी.
ऐसे आगे बढ़ेगी यात्रा –
- यात्रा के पहले दिन टूरिस्ट्स तीनों में से किसी भी स्टेशन से ट्रेन में बैठेंगे और रातभर की यात्रा के बाद कटरा पहुंचेंगे. कटरा के होटल में स्टे करेंगे और डिनर लेंगे. अगले दिन नाशते के बाद माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाएंगे. इसका खर्च यात्रियों को खुद उठाना होगा. दर्शन के बाद होटल में वापसी और डिनर होगा.
- रात भर यहीं रहने के बाद अगले दिन पटनीटॉप के लिए निकलेंगे. यहां घूमकर फिर कटरा वापसी और रात में कटरा में ही स्टे होगा. अगले और आखिरी छटवें दिन कटरा से भोपाल, उज्जैन और इंदौर के लिए ओवरनाइट जर्नी के साथ यात्री वापस आ जाएंगे.
पैकेज में क्या-क्या है शामिल –
- इस पैकेज के अंतर्गत आपको वापसी की 3एसी या 2एसी की टिकट जो भी उपलब्ध होगी दी जाएगी.
- डीलक्स होटल में स्टे कराया जाएगा, जिसमें तीन रातों का स्टे शामिल है.
- दो रातें ट्रैवलिंग में निकलेंगी.
- इसके अलावा साइट सीइंग करायी जाएगी और पूरे पैकेज में तीन ब्रेकफास्ट और तीन डिनर दिए जाएंगे.
क्या है कीमत –
- इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए आपको ट्विन शेयरिंग करने पर प्रति व्यक्ति 11600 रुपए खर्च करने होंगे.
- तीन लोग होंगे तो कीमत 10400 रुपए हो जाएगी. बच्चे के लिए अतिरिक्त 8700 रुपए देने होंगे.
- ये कीमत थर्ड एसी से ट्रैवल करने पर है. सेकेंड एसी से चलेंगे तो कीमत में दो से तीन हजार की बढ़ोत्तरी हो जाएगी. विस्तार से जानने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: