IRCTC Tour Package For Madhya Pradesh: सेंट्रल इंडिया में बसा मध्य प्रदेश एक ऐसी जगह है जो हमेशा से टूरिस्ट्स को आकर्षित करती है. बात चाहे उज्जैन की हो या इंदौर की या भोपाल की झीलों की, यहां आने का लालच पर्यटक छोड़ नहीं पाते. तो अगर आप भी इन छुट्टियों में सेंट्रल इंडिया में बसे मध्य प्रदेश की सैर के लिए जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
आईआरसीटीसी ने स्पिरिचुअल मध्यप्रदेश के नाम से एक टूर पैकेज निकाला है. आप भी एमपी के भ्रमण के लिए जाना चाहते हैं तो इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. जानते हैं डिटेल्स.
यहां से होगी शुरुआत –
टूर की शुरुआत पुणे रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे होगी. अगले दिन यात्री सुबह के समय इंदौर पहुंचेंगे. यहां होटल में चेक-इन करने के बाद हिंडोला महल, जहाज महल, मांडू किला जैसी जगहों पर पर्यटकों को ले जाया जाएगा. अगले दिन उन्हें महेश्र्वर और ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.
इसके अगले दिन उज्जैन का टुअर होगा और यहां के मुख्य मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे. उज्जैन या इंदौर में रात बिताने के बाद यात्री अगले दिन पुणे लौट जाएंगे.
टूर डिटेल –
ये पैकेज पांच रात और छ: दिनों का है. इसमें पुणे-मांडु-उज्जैन-इंदौर- पुणे ऐसे यात्रा संपन्न होगी. इस पैकेज के लिए हर गुरुवार और सोमवार ट्रेन पकड़ी जा सकती है. ट्रेन नंबर आदि की जानकारी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है. बुकिंग भी वहीं से की जा सकती है.
ये पैकेज आपको रेलवे 8,190 रुपए में दे रहा है. लेकिन इसमें आपको दो लोगों के साथ शेयरिंग करनी होगी. अगर आप कंफर्ट चाहते हैं और अकेले रहना चाहते हैं तो आपको 18,590 रुपए देने होंगे. अगर आप डबल ऑकुपेसी में रहना चाहते हैं तो आपको 8,490 रुपए देने होंगे.
अगर आप अकेले जा रहे हैं. पांच से ग्यारह साल का बच्चा है तो उसके लिए 7,690 रुपए लगेंगे जिसमें होटल का बेड शामिल है. ये स्टैंडर्ड पैकेज के प्राइस हैं.
इसी तरह अगर आप कंफर्ट पैकेज चुनते हैं तो कुछ हजार रुपए और बढ़ जाएंगे. विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है – https://www.irctctourism.com/
यह भी पढ़ें:
Price Hike of Vegetables: सेब से महंगा हुआ टमाटर, 15 दिन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे