ED-IT Raid in MP: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के चुनावी क्षेत्र दतिया में एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड किया था, मंगलवार (17 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी क्षेत्र में भी आईटी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसको लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जोरदार तंज कसा है. कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''मोई जी ने ठाना है, मामा को निपटाना है."


कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बेबेले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए संदेश में आगे लिखा कि मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी पर आयकर का छापा. सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के चुनाव क्षेत्र दतिया में कारोबारी के यहां ईडी का छापा पड़ा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''स्थानीय लोगों को पता है कि नरोत्तम मिश्रा और शिवराज सिंह चौहान का छापा पड़ने वालों से क्या संबंध हैं."



एक दिन पहले ईडी ने मारा था छापा
दरअसल, एक दिन पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा चुनावी क्षेत्र दतिया में ईडी ने रेड मारी थी. सोमवार (16 अक्टूबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दतिया शहर के काले महादेव मंदिर के पास रहने वाले बीजेपी पार्षद आकाश दुबे के चचेरे भाई विशाल पुत्र रामसहाय दुबे के घर पर छापा मारा था. टीम सुबह 6 बजे उनके घर पर पहुंची और 11 घंटे बाद शाम पांच बजे बाहर निकाली. ईडी दुबे के घर से बड़ा बैग लेकर निकली, जिसमें लाखों रुपए नकदी और जमीन व बैंकों से जुड़े दस्तावेज थे. 


महादेव एप के सरगना से विशाल दुबे के संबंध
साथ ही विशाल के घर में अवैध पिस्टल मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. पिछले दिनों आईपीएल सट्टे से जुड़े महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर ने दुबई में 200 करोड़ रुपए खर्च कर शादी की. इसमें दतिया से विशाल दुबे भी शामिल हुआ था. इसी सिलसिले में ईडी ने विशाल के घर पर छापा मारा था. 


बुधनी में आईटी की रेड
बता दें, मंगलवार (17 अक्टूबर) को इनकम टैक्स टीम ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में स्थित ट्राइडेंट कंपनी में छापामारी की कार्रवाई की है. इनकम टैक्स टीम के अफसर 60 गाड़ियों से ट्राइडेंट कंपनी के कार्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान कंपनी कैंपस को जांच के लिए सील कर दिया गया था. इनकम टैक्स की टीम कंपनी के दस्तावेजों की पड़ताल करने में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: MP Congress Manifesto: 100 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को हर महीने ₹1500, सिलेंडर ₹500 में, पुरानी पेंशन मिलेगी, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी