रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कटनी तक चलेगी इटारसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन
जबलपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रूट में 1 से 10 जनवरी 2022 के बीच कुछ बदलाव किए गए हैं. नॉन इंटर लॉकिंग के काम के कारण यह बदलाव किया गया है.
Railways News: रेल यात्रियों के लिए यह बहुत काम की खबर है. नॉन इंटर लॉकिंग के काम के कारण इटारसी से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन एक जनवरी 2022 से शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी. यह ट्रेन इस दौरान इटारसी से कटनी के बीच चलेगी. इसी तरह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से अगरतला तक चलने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली दो गाड़ियों को रेल प्रशासन ने आगामी 01 जनवरी से रद्द एवं शॉर्ट टर्मिनेट किया है.
ये गाड़ी रद्द
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से अगरतला के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल यात्री गाड़ी नंबर 01665 एवं 01666 आगामी 6 जनवरी एवं 9 जनवरी 2022 को रद्द रहेगी. इसी तरह इटारसी से जबलपुर होकर छिवकी (प्रयागराज) के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11117 भी आगामी 01 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कटनी तक चलेगी. वापसी में भी यह पैसेंजर गाड़ी नंबर 11118 कटनी से इटारसी के बीच चलेगी. इसके टाइम टेबल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने रेल यात्रियों से अनुरोध किया है कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अपनी रेल यात्रा करें.
इसे भी पढ़ें :