MP Politics: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के बयान पर राजनीति तेज हो गई है. कालापीपल के विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवारी करते हुए कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की चारित्रिक हत्या है. बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी (ITM University Gwalior) में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महात्मा गांधी की डिग्री पर सवाल उठाए थे.


महात्मा गांधी की डिग्री पर मनोज सिन्हा ने उठाए सवाल


उन्होंने समारोह में कहा कि महात्मा गांधी के पास लॉ की डिग्री नहीं थी. कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि अशिक्षित लोग संवैधानिक पदों पर बैठे हैं. महात्मा गांधी ने लंदन यूनिवर्सिटी से बैरिस्टर की डिग्री ली थी. अफ्रीका में प्रैक्टिस करते थे. उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया. उन्होंने कहा कि गोडसे को मानने वाले गांधी को अपना नहीं पा रहे हैं. घृणा और नफरत के कारण झूठ फैला रहे हैं. 






कांग्रेस ने पीएम मोदी और स्मृति ईरानी का किया जिक्र


पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया प्रभारी पीयूष बबेले ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी और स्मृति ईरानी की डिग्री पर सवाल शुरू हुए हैं तब से बड़ा लोचा है. ग्वालियर के एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कह रहे हैं कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी. हुजूर वे बाकायदा बैरिस्टर थे, डिग्रीधारी. इनके चक्कर में उन्हें क्यों निपटा रहे हैं?






Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर MP में घमासान, आक्रोशित कमलनाथ बोले- 'सारी हदें पार...'