Bhopal News: जाट महाकुंभ के मंच से शिवराज ने किया बड़ा एलान तो कमलनाथ किया पलटवार, कहा- 'मैं घोषणा मशीन नहीं...'
Jaat Mahakumbh In Bhopal: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जाट महाकुंभ मौके पर वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन करने का ऐलान कर दिया, वहीं कमलनाथ ने कहा कि मैं आपको अगले महाकुंभ में हिसाब दूंगा.
MP News: रविवार को राजधानी भोपाल में जाट महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की.उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा. इसके अलावा तेजा दशमी पर ऐच्छिक अवकाश का ऐलान भी कर दिया गया. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं घोषणा मशीन नहीं हूं आपको अगले महाकुंभ में हिसाब दूंगा.
रविवार (14 मई) को जाट समाज ने अपनी तमाम मांगों को लेकर महाकुंभ के मंच से बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के सामने रखा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि जब इमरजेंसी के दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई थी और बाद में जब वे जमानत पर छूटे थे तो जाट समाज ने ही उनकी मदद की थी.
तेजा दशमी के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा
वे हमेशा जाट समाज के करीबी रहे है. जाट समाज से उन्हें बहुत प्यार मिला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि ग्वालियर, भोपाल और इंदौर में जाट समाज के लिए नियम और प्रक्रिया के तहत भूमि का आवंटन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनाव में जाट समाज के लोगों को अधिक संख्या में टिकट दिया जाए, इसे लेकर वे अपनी बात पार्टी फोरम पर रखेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि तेजा दशमी के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि जाट समाज के वीरों का इतिहास किताबों में पढ़ाया जाएगा.
कमलनाथ ने कहा- मैं हिसाब देने आऊंगा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जाट समाज को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें चंद घंटों पहले आमंत्रण मिला और वे महाकुंभ में शामिल होने चले आए . उन्होंने कहा कि मैं कोई घोषणा मशीन नहीं हूं लेकिन जब अगला महाकुंभ होगा तो पूरा हिसाब दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जाट समाज की सभी मांगों को उन्होंने गौर से सुन लिया. इन मांगों को लेकर कोई घोषणा नहीं करेंगे लेकिन समय आने पर पूरा हिसाब दिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को रोजगार और व्यवसाय की तलाश है, युवा देश का भविष्य हैं और उनका भविष्य अंधकार में नहीं रहना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इशारे ही इशारे में बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला.
ये भी पढ़ें: Jaat Mahakumbh Bhopal: भोपाल में आज जाट महाकुंभ का आयोजन, सीएम शिवराज कर सकते हैं वीर तेजाजी बोर्ड का एलान