Jabalpur News: जबलपुर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर विकराल होती जा रही है. जबलपुर में सोमवार की शाम मिली रिपोर्ट में फिर संक्रमण का विस्फोट हुआ. यहां 242 नए पॉजिटिव केस मिले.अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 865 हो गई है. वहीं 21 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. कोरोना संक्रमण शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच गया है.
स्कूल बंद नहीं होंगे-सीएम
जबलपुर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन चिंतित है. भोपाल में कोरोना की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी स्कूल बंद नहीं होंगे और 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलते रहेंगे. प्रशासन ने निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेड सहित अन्य सुविधाओं की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है. इन्हें प्रतिदिन अपने प्रभार वाले निजी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने को कहा गया है. इसी तरह ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों की निगरानी के लिए भी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.
फीवर क्लीनिक बनाए गए
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर शहर में 53 और जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 27 फीवर क्लीनिक बनाए गए हैं. सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर कोई भी व्यक्ति अपने पास के फीवर क्लीनिक जाकर स्वास्थ्य जांच करा सकेगा और जरूरत होने पर कोरोना टेस्ट के लिए सैंम्पलिंग भी करा सकेगा. फीवर क्लीनिक पर स्वास्थ्य जांच और कोरोना जांच की सुविधा निःशुल्क रहेगी.
ये भी पढ़ें:
Digvijay Singh on RSS: दिग्विजय सिंह ने RSS की तुलना दीमक से की, हिंदुत्व को लेकर दिया यह बड़ा बयान