Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के अस्पताल में लगी आग से घायल हुए पांच लोगों की हालत स्थिर, कलेक्टर ने दी जानकारी
जबलपुर के जिलाधिकारी इलैयाराजा टी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे दो लोगों सहित पांचों घायलों की हालत स्थिर है.’’ सोमवार को अस्पताल में भीषण आग लग गई थी.
Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को लगी भीषण आग में घायल हुए पांच लोगों की हालत स्थिर है. एक अधिकारी ने आज जानकारी दी. दमोह नाका के पास न्यू लाइफ स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार दोपहर को हुए हादसे में चार महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे. जबलपुर के जिलाधिकारी इलैयाराजा टी ने बताया, ‘‘यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे दो लोगों सहित पांचों घायलों की हालत स्थिर है.’’ उन्होंने सोमवार को कहा था कि पांच घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
मरनेवालों में अस्पताल के तीन कर्चमारी
अस्पताल में आग लगने से मरनेवालों में अस्पताल के तीन कर्मचारी हैं. तीनों मरनेवालों की पहचान 23 वर्षीय महिमा जाटव, 24 वर्षीय स्वाति वर्मा और 30 वर्षीय वीर सिंह के रुप में हुई है. चार अन्य मृतकों की पहचान 42 वर्षीय दुर्गेश सिंह, 19 वर्षीय तन्मय विश्वकर्मा, 26 वर्षीय सोनू यादव और 55 वर्षीय अनुसूया यादव के तौर पर हुई है जबकि एक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के संभागीय आयुक्त को हादसे की जांच करने का निर्देश दिया था.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. आग की लपटें भूतल से शुरु हुई और फिर पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि अस्पताल से निकासी का एक ही रास्ता था. इसलिए लोगों को निकलने का मौका नहीं मिल सका. दमकल कर्मियों को भी शुरुआत में आग की लपटों पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद आग काबू में आई.