Jabalpur News: जबलपुर में रोशनी के महापर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर पुण्य सलिला नर्मदा का तट हजारों दीपों से जगमगा उठा. सांसद राकेश सिंह के आह्वान पर नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप जबलपुर की समृद्धि के नाम जलाया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में पहुंचे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दीप जलाते हुए मां नर्मदा की आराधना की और जबलपुर की सुख समृद्धि की कामना की.यहां एक साथ 51 हजार दीप जलाए गए.
इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने विधि-विधान के साथ जीवनदायिनी मां नर्मदा का पूजन अर्चन करते हुए जबलपुर के लोगों की सुख शांति के साथ ही संस्कारधानी की तरक्की की कामना की. इस दौरान मां नर्मदा की विशाल महा आरती भी की गई जिसमें बड़ी तादाद में पार्टी जनों ने शिरकत की.
दीपोत्सव जबलपुर के नाम से नर्मदा तट ग्वारीघाट में आयोजित एक दीप जबलपुर की समृद्धि के नाम कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फ़ॉर लोकल' के आह्वान को रफ्तार देते हुए उन्होंने स्थानीय बाजारों से न केवल खरीदी की बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने कहा है कि पूर्व के सालों में देश की सांस्कृतिक विरासत को कमजोर करने की कोशिश की गई, लेकिन अब देश मजबूत हाथों में है,लिहाजा भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
आठ घाटों पर हुआ आयोजन
ग्वारीघाट के सभी आठ घाटों के साथ गुरुद्वारा घाट पर भी दीप प्रज्वलित किये गये.जबलपुर के स्थानीय मिट्टी के कारीगरों से दीए खरीदकर दीपोत्सव मनाया गया.इस संकल्प के साथ आयोजन किया गया कि आने वाले वर्षों में इसकी निरंतरता और भव्यता बनाये रखी जाए.माँ नर्मदा तट के किनारे का यह दीपोत्सव जबलपुर की सांस्कृतिक पहचान बनेगा.
कार्यक्रम में विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदू, नंदनी मरावी, विनोद गोंटिया, डॉ. जितेंद्र जामदार, जिपं अध्यक्ष संतोष बरकड़े, अखिलेश जैन, जीएस ठाकुर, रानू तिवारी, शरद जैन, अंचल सोनकर, प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, ननि अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, अभिलाष पांडे, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, राहुल जैन, श्रीकांत साहू आदि मौजूद रहे.
संतों की भी रही उपस्थिति
दीपोत्सव कार्यक्रम में संत जगद्गुरु राघव देवाचार्य, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद, दण्डी स्वामी कालिकानंद सरस्वती, नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ. नरसिंह दास, स्वामी गिरिशानंद सरस्वती, साध्वी विभानंद गिरी, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी पगलानंद, स्वामी रामदास, स्वामी डॉ. मुकुंद दास, स्वामी चैतन्यानंद, डॉ. राधे चैतन्य, स्वामी अशोकानंद, नागा साधु श्यामदास महाराज, स्वामी रामाचार्य महाराज ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया.