MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को सात नए जजों की सौगात मिलने जा रही है. नियुक्ति पर मुहर लगने के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 36 हो जाएगी. वर्तमान में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद हैं. फिलहाल 17 पद अभी खाली चल रहा है. माना जा रहा है कि सोमवार को नवनियुक्त जजों का शपथ ग्रहण समारोह जबलपुर में होगा. बता दें कि मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले हाईकोर्ट कॉलेजियम ने सात नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सामने पेश किया था. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नामों पर विचार करने के बाद 13 अप्रैल को मंजूरी देते हुए हाईकोर्ट जज बनाने की अनुशंसा कर दी. राष्ट्रपति की मुहर के बाद विधि एवं कानून मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी.


हाईकोर्ट को मिलेंगे सात नए जज


हाईकोर्ट में नियुक्त होने जा रहे डीजे छतरपुर हिरदेश, डीजे ग्वालियर प्रेम नारायण सिंह, डीजे विदिशा अचल कुमार पालीवाल, डीजे धर अवनींद्र कुमार सिंह, महासचिव सुप्रीम कोर्ट संजीव कलगांवकर और रूपेश चंद्र वाष्णेय शामिल हैं. रूपेश चंद्र वाष्णेय 28 सितंबर 1987 से, अनुराधा शुक्ला 17 सितंबर 1990 से, हिरदेश पांच जुलाई 1990 से, प्रेम नारायण सिंह 16 जुलाई 1990 से, अचल कुमार पालीवाल जुलाई 1990 से, संजीव कलगांवकर 24 मई 1994 से और अवनींद्र कुमार सिंह मई 1990 से न्यायिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हैं.


जानिए रिटायर होने वालों का नाम


मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कई जजों के रिटायर होने से पद खाली हो रहा है. जस्टिस वीरेंद्र सिंह 14 अप्रैल को रिटायर हो गए. इसके बाद रिटायर होनेवाले जजों की और भी संख्या है. जस्टिस अंजलि पालो 18 मई, जस्टिस अरुण शर्मा 28 जुलाई और जस्टिस नंदिता दुबे 16 सितंबर को रिटायर होंगी. जस्टिस राजेंद्र वर्मा 30 जून, जस्टिस दीपक अग्रवाल 20 सितंबर और सत्येंद्र सिंह 23 अक्टूबर रिटायर हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त हो जाएंगे.


Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलाएगा 'समर स्पेशल', MP के इन शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन, जानें- टाइम टेबल