Jabalpur News: इस युवती ने सिर्फ 28 साल की उम्र में कर डाली दस शादियां, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुलिस के शिकंजे में फंसी शातिर युवती अब तक कई दूल्हों और उनके परिवारों के सपने लूट चुकी है. इसने मप्र ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी कई लोगों से नकली शादी करके उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
![Jabalpur News: इस युवती ने सिर्फ 28 साल की उम्र में कर डाली दस शादियां, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला Jabalpur A girl did ten marriages at age of just 28 Police arrested all accused involved in it ANN Jabalpur News: इस युवती ने सिर्फ 28 साल की उम्र में कर डाली दस शादियां, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/e056996c8a5eaf060bef186ed2a18206_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: सिर्फ 28 साल की उम्र में एक युवती ने दस शादी कर डाली. एक असली शादी के साथ दस नकली शादी करने का ये कारनामा किया है जबलपुर की एक चालबाज युवती ने. हालांकि असली शादी वाले पति की मौत हो चुकी है लेकिन नकली शादी वाले सभी पति धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. अब यह युवती और उसके नकली रिश्तेदारों की गैंग जेल की हवा खा रही है.
कई लोगों ने बदनामी के डर से नहीं की शिकायत
जबलपुर में ओमती पुलिस के शिकंजे में फंसी शातिर युवती अब तक कई दूल्हों और उनके परिवारों के सपने लूट चुकी है. इसने मप्र ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी कई लोगों से नकली शादी करके उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाया है. शादी के नाम पर ठगी करने वाली यह गैंग 10वीं वारदात के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ी है. कहा जा रहा है कि कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने शर्मिंदगी और बदनामी के डर से पुलिस में शिकायतें नहीं की हैं.
गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
ओमती पुलिस ने मुख्य आरोपी रेणू राजपूत उर्फ उर्मिला अहिरवार, उसकी मौसी अर्चना बर्मन, मौसा अमर सिंह और प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश के जबलपुर, सागर और दमोह के साथ राजस्थान के कोटा, धौलपुर, जयपुर समेत अन्य राज्यों में भी नकली शादी करके धोखाधड़ी की वारदातें करना कबूल की हैं. रेणू और उसकी गैंग के सदस्यों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी भी बना रखी थी,जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है.
कई जगह ले रखे हैं किराए के घर
ओमती टीआई एसपीएस बघेल के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आने के बाद रेणू ने बताया कि वह मूलतः जबलपुर के धनवंतरी नगर इलाके में साईं कॉलोनी में रहती है. उसकी मौसी अर्चना नेहरू नगर, मेडिकल में रहती है. उसका प्रेमी भागचंद उर्फ अजय राजपूत गंगा नगर, नवनिवेश कॉलोनी गढ़ा का रहने वाला है और एक अन्य साथी अमर सिह शाहीनाका गढ़ा निवासी है. रेणू और उसकी गैंग ने जबलपुर में रांझी, बिलहरी, घमापुर समेत शहर के कई जगहों पर किराए के मकान ले रखे हैं, जहां ग्राहकों को शादी करने के नाम पर बुलाकर फंसाया जाता था
गाड़ी से उतरकर भागी थी रेणू
गौरतलब है कि मंगलवार को भीमगढ़ छपारा, जिला सिवनी निवासी दशरथ पटैल ने ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचा जागेश्वर पटेल और चाची सुनीता पटैल ने 15 दिन पूर्व उसे रेणू राजपूत से शादी की बात पक्की करने के लिए जबलपुर बुलाया था. दोनों परिवारों की सहमति से मंगलवार को उनकी शादी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई थी. जिसमें एक महिला वकील ने शपथ पत्र पर कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके हस्ताक्षर भी करवाए थे,लेकिन शादी होने के बाद घर जाते समय रेणू अचानक गाड़ी से कूदकर एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर भाग गई.
क्या क्या जब्त हुआ
जिसके बाद वे लोग वापस कोर्ट पहुंचे, जहाँ रेणू की मौसी अर्चना बर्मन को पकड़कर थाने लाया गया था. दशरथ ने बताया था कि उसने रेणू के मौसा अमर सिंह को 35 हजार रुपए दिए थे और रेणू को डेढ़ लाख के जेवर दिए थे, जो वो लेकर भागी है. पुलिस ने रेणू राजपूत, अमर सिंह और रेणू के प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों से सोने का 1 मंगलसूत्र, 20 हजार रुपए, 4 मोबाइल और 1 मोटर साइकिल जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज पूछा, मुख्यमंत्री कंप्रेशर हैं क्या, जो ठंडा कर देंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)