Jabalpur News: दो ट्रकों की भिडंत के बाद भड़की आग में जिंदा जला ड्राइवर, 1 की हालत गंभीर
Jabalpur Road Accident: जबलपुर में 2 ट्रकों में भिड़त के बाद आग लग गई. जिससे एक ड्राइवर की ट्रक के अंदर झुलसने से मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई वहीं एक अन्य बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक विकास आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला था. जो ट्रक लेकर रायपुर छत्तीसगढ़ से मंडला जबलपुर के रास्ते हरियाणा जा रहा था. मृतक के साथी अजित ने बताया कि एक ही कंपनी की तीन गाड़ी में रायपुर, छत्तीसगढ़ से सामान लोड किया गया था. जहां बरेला से कुछ दूर पहले एक ढाबे पर रूककर तीनों गाड़ी के ड्राइवरों ने साथ मिलकर खाना खाया. अपने गंतव्य पर रवाना होने के 5 मिनट बाद ही बरेला थाना अंतर्गत शारदा मंदिर के पास एक ट्रक की अन्य ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.
आपस में टकराए ट्रक, लगी आग
टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. भीषण आग लगने की वजह से ड्राइवर ट्रक से बाहर नहीं निकल सका. जिसकी वजह से वो ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद ड्राइवर के शव को बाहर निकालकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. वहीं एक अन्य घायल को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना कैसे हुई इसका कारण जानने की कोशिश की जा रही है.
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर भी हुआ था हादसा
बता दें कि मई माह में भी मध्य प्रदेश से ट्रक से आग लगने की घटना सामने आई थी. दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई थी. ट्रक में टायर भरे हुए थे. जिसकी वजह से आग फैलती चली गई. जिससे देखते ही देखते ट्रक और उसमें रखे टायर जलकर राख हो गए थे. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर बाल-बाल बचे थे.