Jabalpur News: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से सबक लेते हुए जबलपुर में जिला प्रशासन द्वारा पटाखा गोदामों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार (8 फरवरी) को जांच की कार्रवाई के दौरान कई थाना क्षेत्रों के रहवासी इलाकों में बारूद के ढेर मिले. हनुमानताल, बेलबाग और गोरखपुर में पटाखों का अवैध संग्रहण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एसडीएम कुलदीप पराशर के मुताबिक, रांझी में शराब दुकान के पास एक गोदाम में अवैध रूप से लाखों के पटाखे जमा करके रखे गए थे.
इसी तरह मस्ताना चौक निवासी सुरजीत सिंह की गोदाम में छापेमारी के दौरान जांच अधिकारी पटाखों का स्टॉक देखकर दंग रहे गए. जांच के दौरान गोदाम में 171 कार्टन और तीन बोरियों में भरकर रखे गए पटाखे मिले. लाइसेंस मांगे जाने पर कोई भी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए. वहीं, गोदाम अवैध रूप से संचालित होना पाया गया. जिसके बाद पटाखे की जब्ती के साथ गोदाम सील कर रांझी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. कार्रवाई के दौरान रांझी एसडीएम कुलदीप पराशर, सीएसपी विवेक गौतम, तहसीलदार राजीव मिश्रा और टीआई नीलेश दोहरे के साथ प्रशासनिक व पुलिस अमला मौजूद था.
पतंग की दुकान में बिक रहे थे पटाखे
अभियान के दौरान बेलबाग क्षेत्र में दो जगह पर कार्रवाई की गई. बेलबाग तिराहे पर अजय गुप्ता नाम के एक दुकानदार के जरिये पतंग बेचने का बोर्ड लगाकर पटाखे बेचे जा रहे थे. दुकान की जांच किए जाने पर 20 कार्टन में पटाखे भरे हुए मिले. वहीं, कंजड़ मोहल्ला में अरविंद जाट अपने घर पर अवैध रूप से पटाखा गोदाम संचालित कर रहा था. उसकी गोदाम से 7 कार्टन और 1 बोरा पटाखे जब्त कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सघन बस्तियों में मिला गोदाम
हनुमानताल क्षेत्र में सघन बस्तियों में बारूद का ढेर जमा होने की सूचना पर कार्रवाई की गई. झदुआ कुआं भानतलैया में शारदा जायसवाल के दो मकानों में ताला लटका हुआ था. इन मकानों के ताले खुलवाए जाने पर एक दो मंजिला मकान का उपयोग गोदाम के रूप में किया जा रहा था. यहां से 11 कार्टन, 1 बोरा पटाखे और दूसरे मकान से 190 पैकेट पटाखे बरामद हुए. पटाखों का अवैध रूप से संग्रहण करने पर शारदा जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इसी तरह गोरखपुर में जांच टीम के जरिये ईसाई मोहल्ला में रहने वाले पटाखा व्यापारी दिलीप चक्रवर्ती के घर में छापेमारी की गई. उसके घर में उसका परिवार मिला. घर की तलाशी लेने पर एक कमरे के अंदर बने लाफ्ट पर 5 कार्टन में भरकर रखे गए आतिशबाजी के पटाखे बरामद हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने दिलीप चक्रवर्ती के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: