Jabalpur: एडवेंचर के दीवानों की बल्ले-बल्ले! जबलपुर में पहली बार उबड़-खाबड़ ट्रैक पर होगा ड्राइविंग टेस्ट
Adventure Sports in Jabalpur: एडवेंचर मोर्टस स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. व्हीकल फैक्ट्री ने शोभापुर में एडवेंचर मोर्टस स्पोर्ट्स के लिए विशेष ग्राउंड तैयार किया गया है.
Jabalpur News Today: मोटर स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पहली बार एडवेंचर मोटर्स स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस मोटर स्पोर्ट्स के लिए ढाई एकड़ इन ऑफ रोड मोटर ट्रैक तैयार किया गया है.
इस ट्रैक में 5 मई को देश भर के मोटर स्पोर्ट्स के दीवाने हिस्सा लेने जा रहे हैं. दरअसल,एडवेंचर मोटर्स स्पोर्ट्स का जिक्र होते ही हर किसी के जेहन में कई रोमांचक तस्वीरें आती है. आमतौर पर स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाई देने वाला यह इवेंट अब जबलपुर में आयोजित होने जा रहा है.
#मध्यप्रदेश के #जबलपुर में पहली बार #AdventureMoterSports
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 1, 2024
का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है.इस मोटर स्पोर्ट्स के लिए ढाई एकड़ में ऑफ रोड मोटर ट्रैक तैयार किया गया है,जिस पर मोटर स्पोर्ट्स के दीवाने लगातार प्रेक्टिस कर रहे हैं.#MoterSports #sports @abplive @Manish4all pic.twitter.com/NWr8JcGtxX
रक्षा मंत्रालय की यूनिट आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड द्वारा 5 मई को व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है और मोटर स्पोर्ट्स के दीवाने लगातार उबड़-खाबड ट्रैक पर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
ढाई एकड़ में फैला है ग्राउंड
इस इवेंट के लिए व्हीकल फैक्ट्री ने शोभापुर में अपने एक ढाई एकड़ के ग्राउंड को ऑफ रोड ट्रैक में तब्दील कर दिया है. ट्रैक में कहीं भारी भरकम गड्ढे तो कहीं हाई जंपिंग ब्रेकर्स बनाए गए हैं. ट्रैक पर सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान भी रखा गया है.
ट्रैक पर कई ऐसे जिगजेक अप-डाउन स्लोप्स तैयार किए गए हैं, जो मोटर गाड़ियों के ग्राउंड क्लीयरेंस को चैलेंज करेंगे. इसमें 20 से ज्यादा अवरोध तैयार किए गए हैं जिस पर मोटर स्पोर्ट्स के दीवानों को अपने ड्राइविंग स्किल का प्रदर्शन करना होगा.
आयोजन का क्या है उद्देश्य?
व्हीकल फैक्ट्री के सीनियर ऑफिसर कर्नल उपेंद्र सिंह का कहना है कि ऑफ रोड मोटर्स स्पोर्ट्स के आयोजन का मकसद व्हीकल फैक्ट्री में बनने वाले वाहनों को भी आम जनता के सामने रखना है. यहां सेना के लिए जो वाहन तैयार किए जाते हैं, उनका इस्तेमाल भी ऑफ रोड पर ही ज्यादा होता है.
ऐसे में फैक्ट्री की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखना भी इस आयोजन का एक मकसद है. देश भर के ड्राइवर्स और व्हीकल एक्सपर्ट्स इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसके लिए यहां पर ट्रायल भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: MP: बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या बोले कांग्रेस नेता उमंग सिंघार? ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जिक्र