Jabalpur Crime: युवक की हत्या कर शव आरा मशीन से काटा, दिल दहला देगी जबलपुर की ये खूनी वारदात
MP Crime News: 52 दिन पहले लापता हुए युवक अनुपम शर्मा की पुलिस ने रविवार को लाश बरामद कर ली. मृतक शेयर ट्रेडिंग का काम करता था. हत्या के बाद मुख्य आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली थी.
![Jabalpur Crime: युवक की हत्या कर शव आरा मशीन से काटा, दिल दहला देगी जबलपुर की ये खूनी वारदात Jabalpur After killing a young man in Jabalpur, the dead body was cut with saw machine in Madhya Pradesh ann Jabalpur Crime: युवक की हत्या कर शव आरा मशीन से काटा, दिल दहला देगी जबलपुर की ये खूनी वारदात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/d011781bf83ca53c243d021e22abaf8a1681112084247651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में एक युवक की हत्या कर शव आरा मशीन में काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 52 दिन पहले लापता हुए युवक की पुलिस ने रविवार को लाश बरामद कर ली. इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी भी आत्महत्या (suicide) कर चुका है. पुलिस (Police) के अनुसार गुमशुदा की तलाश के दौरान एक संदेही के पकड़े जाने के बाद इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शव को एक टाल में ले जाकर आरा मशीन से काटकर उसके 10 से अधिक टुकड़े किए.इसके बाद उन्हें बोरे में भरकर संजीवनी नगर स्थित 90 क्वार्टर के पास एक नाले में फेंक दिया था. पुलिस को बोरे में कुल 8 टुकड़े मिले हैं,जबकि सीने व पेट का हिस्सा अभी बरामद नहीं हुआ है.पुलिस ने पीएम कराने के बाद रविवार की शाम शव परिजनों के हवाले कर दिया.इसके बाद परिजन शव लेकर गाडरवारा रवाना हो गए हैं.
शेयर ट्रेडिंग का काम करता था मृतक
सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर के मुताबिक संजीवनी नगर थानांतर्गत धनवंतरी नगर जसूजा सिटी फेज-1 में रहने वाला अनुपम शर्मा (31 वर्ष) शेयर ट्रेडिंग का काम करता था. वह मूलतः नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से यहां आकर कामकाज करता था. अनुपम शर्मा 16 फरवरी को घर से निकला था लेकिन उसके बाद वह फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश की, सुराग नहीं लगने पर संजीवनी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर राजस्थान के रहने वाले एक संदेही को पकड़ा था. पूछताछ में उसने हत्या का खुलासा किया.
आरोपी और परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक संभवतः 16 फरवरी को ही अनुपम की हत्या कर दी गई थी. उसके शव को आरा मशीन में काटकर बोरी में भरकर फेंक दिया गया था. समय अधिक बीतने के कारण टुकड़ों में बंटा शव बुरी तरह सड़-गल चुका था. पुलिस लकड़ी के टाल के कर्मचारियों समेत अनुपम और टोनी के परिजन तथा परिचितों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की हिरासत में लिया गया संदेही मुख्य आरोपी टोनी के घर में किराए से रहता था.
मुख्य आरोपी कर चुका है आत्महत्या
बताया जाता है कि गाडरवारा निवासी अनुपम शर्मा ने एक साल पहले ही जसूजा सिटी फेज-1 में मकान खरीदा था. यहां वो अकेला रहता था. जांच में पता चला कि मृतक अनुपम शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है. मृतक के पत्नी से मनमुटाव होने के कारण दोनों करीब 4 वर्षों से अलग-अलग रह रहे थे. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि कुछ वर्षों से जबलपुर में रह रहे अनुपम की मुख्य आरोपी टोनी वर्मा से जान-पहचान हो गई थी. अनुपम मुख्य आरोपी के शेयर ट्रेडिंग एकाउंट का पूरा कामकाज देखता था. जांच में इस बात का पता चला कि युवक की हत्या के मुख्य आरोपी टोनी वर्मा ने वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद ही आत्महत्या कर ली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस अब घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान होगा चीतों का दूसरा घर! इस नेश्नल पार्क में किए जाएंगे शिफ्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)