MP News: इंडियन आर्मी के भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर द्वारा भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के तहत जबलपुर स्थित भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) द्वारा 15 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक भर्ती रैली होगी, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. 


14 जिलों के उम्मीदवार ले सकते हैं भाग


इस भर्ती रैली में मध्यप्रदेश के 14 जिलों में अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया के पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकेंगे. इंडियन आर्मी में अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडसमैन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेडसमैन (आठवीं पास) की भर्ती इस रैली के माध्यम से की जाएगी.


तीन अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन


भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर के भर्ती अधिकारी द्वारा बताया गया कि अग्निवीर भर्ती योजना का ऑनलाइन पंजीकरण मंगलवार 05 जुलाई 2022 को रात्रि 00:01 बजे से 03 अगस्त 2022 शाम 05:00 बजे तक खुला रहेगा. 22 अगस्त 2022 से 27 अगस्त 2022 तक अग्निवीर भर्ती योजना में पंजीयन करवाने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे. भर्ती रैली का स्थान भी एडमिट कार्ड से सूचित किया जाएगा. अग्निवीर बनने के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर अपना पंजीकरण करा सकते है.


Ujjain News: उज्जैन में झमाझम बारिश से जलमग्न हुई सड़कें, बिजली की सप्लाई भी हुई प्रभावित


MP Urban Body Election: नगरीय चुनाव का प्रचार थमने से लोगों को राहत, लाउडस्पीकर की आवाज से मिला छुटाकारा