10वीं में टॉप करने वाली जबलपुर की अंकिता बनना चाहती है IPS, मेरिट में मिला चौथा स्थान
Jabalpur News: रिजल्ट के घोषित होने के बाद अंकिता उरमलिया के टॉप करने पर पूरे स्कूल और परिजनों में खुशी का माहौल है. अंकिता का स्कूल के स्टाफ और पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
MP Board Result: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अनाज की आढ़तिया की दुकान में काम करने वाले की बेटी अंकिता उरमलिया ने दसवीं में हासिल किया चौथा स्थान हासिल किया है. दसवीं बोर्ड की मेरिट में आने से बेहद अंकिता उरमलिया ने चहकते हुए बताया कि मेरा सपना है कि पहले सीए करूं और उसके बाद यूपीएससी एग्जाम क्रैक करते हुए आईपीएस बने.
यहां बताते चले कि मध्य प्रदेश में स्टेट बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम बुधवार (24 अप्रैल) को घोषित हो गए.दसवीं बोर्ड में जबलपुर की अंकिता उरमलिया ने भी टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है.अंकिता का मेरिट में मध्य प्रदेश में चौथे स्थान पाया है.अंकिता को 500 में से कुल 491 नंबर मिले हैं.अंकिता सरस्वती शिशु मंदिर, गंगानगर की छात्रा है.
पदाधिकारियों ने माला पहनाकर किया स्वागत
बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट के घोषित होने के बाद अंकिता उरमलिया के टॉप करने पर पूरे स्कूल और परिजनों में खुशी का माहौल था. अंकिता को स्कूल के स्टाफ और पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने अंकिता को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान अंकिता के माता-पिता भी स्कूल में मौजूद थे. अंकिता के पिता प्रहलाद उरमालिया जबलपुर में एक आढ़तिया की दुकान में छोटी सी नौकरी करते हैं, जबकि उनकी मां हाउसवाइफ है.
सोशल मीडिया से बनाई थी दूरी
एबीपी लाइव से बातचीत में अंकिता ने कहा कि टॉप करने का कोई सीक्रेट नहीं होता है.केवल एकाग्रता के साथ पढ़ाई करना ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखना भी एक छात्रा के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.अंकिता का कहना है कि उसने भी सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाई थी. इंटरनेट का इस्तेमाल केवल पढ़ाई और संगीत सुनने के लिए ही किया है.
बनना चाहती है आईपीएस
अंकिता का सपना है कि वह भविष्य में सीए बने. इसके बाद यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके वह आईपीएस बनना चाहती है. अंकिता को संगीत एवं किताबें पढ़ने का शौक है पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम उसके फेवरेट है. अंकिता की सफलता से परिजनों में भी खुशी का माहौल है. प्रहलाद उरमालिया का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में पति-पत्नी के बीच तलाक का आधार बना व्हाट्सएप स्टेटस, कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला