Jaabalpur Crime News: दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध में भी मध्यप्रदेश पुलिस का लापरवाह रवैया सामने आया है. जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में एक मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले पर पुलिस ने घंटों तक पीड़िता और उसकी मां को थाने में बिठा कर रखा. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की ही नहीं बल्कि बच्ची की बदनामी के नाम पर पीड़ित परिवार को ही डराती रही. मामले को लेकर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी प्रमोद साहू को लाइन हाजिर किया है.
थाने में हंगामें के बाद दर्ज हुई शिकायत
मामले को लेकर जब परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने घमापुर थाने में हंगामा किया तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया. दरअसल, पीड़िता की मां का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह 5 घंटे तक थाने में बैठी थी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करते हुए बच्ची की बदनामी के नाम पर पीड़ित परिवार को ही डराती रही. इसी नीच खबर मिलने पर जब कांग्रेस नेताओं और क्षेत्रीय लोगो ने थाने मे हंगामा किया, तब पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज की. इससे पहले पीड़िता की मां से शिकायत दर्ज करने की बजाय उसे चुप रहने की समझाइश टीआई प्रमोद साहू द्वारा दी जा रही थी.
घर के बाहर खेल रही बच्ची को ले गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है. घमापुर थाना क्षेत्र में एक परिवार में मां घर के भीतर खाना बना रही थी और उसकी नाबालिग बेटी घर के बाहर खेल रही थी. तभी वहां कल्लू चौधरी पहुंचा और बालिका को प्रलोभन देकर अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया. इस दौरान उसने बालिका से दुष्कर्म की कोशिश की. किसी को कुछ बताने पर बालिका को जान से मार डालने की धमकी दी. घर लौटने पर जब बालिका को पीड़ा हुई तो उसने मां एवं परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वे बालिका को लेकर घमापुर थाने पहुंचे. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कल्लू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार की देर रात गंभीर लापरवाही के चलते घमापुर टीआई प्रमोद साहू को लाइन हाजिर किया है.
यह भी पढ़ें: Ujjain News: उज्जैन: लहसुन के भाव ने उड़ाई किसानों की नींद! खेतों पर लगाए CCTV कैमरे, बंदूक से हो रही रखवाली