MP News: मध्य प्रदेश में सुरक्षा निधि (अर्नेस्ट मनी) रिलीज करने के बदले घूस मांगने का मामला सामने आया है. घूस लेते हुए रंगे हाथ जल संसाधन विभाग के ऑडिटर को गिरफ्तार किया गया है. जबलपुर के ठेकेदार के जमा रुपये रिलीज करने के बदले 15 हजार रुपये की घूस मांगने वाले जल संसाधन विभाग के ऑडिटर को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने दबोच लिया है. दरअसल जबलपुर के रहने वाले ठेकेदार नरेंद्र सिंह परिहार ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी उनकी 12 लाख रुपए की सुरक्षा निधि जल संसाधन विभाग के हिरण डिवीजन में जमा है, जिसे वापस देने के बदले विभाग के ऑडिटर संदीप मस्के 15 हजार की घूस मांग रहे हैं.


घूस लेते रंगे हाथ ऑडिटर गिरफ्तार


इस सूचना के आधार पर ईओडब्ल्यू की टीम ने जल संसाधन विभाग के पचपेढ़ी स्थित कार्यालय में दस्तक दी और ऑडिटर संदीप मस्के को 15 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. जल संसाधन विभाग के कार्यालय में ईओडब्ल्यू के छापे से हड़कंप की स्थिति बन गई.


ईओडब्ल्यू डीएसपी एवी सिंह ने दी ये बड़ी जानकारी


ईओडब्ल्यू डीएसपी एवी सिंह के मुताबिक फरियादी नरेंद्र सिंह परिहार पिछले लंबे समय से अपनी राशि वापस पाने के लिए चक्कर काट रहे थे लेकिन ऑडिटर संदीप मस्के तरह-तरह के नियमों का हवाला देकर उनका काम नहीं कर रहा था. इसके बाद में उसने अर्नेस्ट मनी की राशि वापस देने के बदले 15 हजार रुपये की घूस मांगी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू को की और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया है.


इसे भी पढ़ें:


MP Government Recruitment: विधानसभा चुनाव से पहले MP में युवाओं के आएंगे अच्छे दिन! लगभग 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती


Ujjain News: NIA ने देर रात PFI के ठिकाने पर मारा छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा एक आरोपी हिरासत में