MP News: एमपी में बीएड के लिए जमा हुए सबसे ज्यादा फॉर्म, 21 मई को जारी होगी एडमिशन की लिस्ट
B.Ed Admission 2024: पीजी में विभिन्न कोर्सेस के लिए अब तक सात हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं. यूजी के लिए साढ़े 35 हजार रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं. छात्रों के बीच बीएड का जबरदस्त क्रेज देखा गया.
![MP News: एमपी में बीएड के लिए जमा हुए सबसे ज्यादा फॉर्म, 21 मई को जारी होगी एडमिशन की लिस्ट Jabalpur B Ed Admission list will be released on 21 May MP News ANN MP News: एमपी में बीएड के लिए जमा हुए सबसे ज्यादा फॉर्म, 21 मई को जारी होगी एडमिशन की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/fca65c375c1a95137128b601a0b4b4441715773011814211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश में छात्रों के बीच बीएड ( Bachelor of Education) का जबरदस्त क्रेज है. पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत 55 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कोर्सेस से ज्यादा हैं. कॉलेजों में एडमिशन की पहली सूची 21 मई को जारी की जाएगी. एनसीटीई के कोर्सेस में बीएड का एक बार फिर से रुझान दिखाई दिया. यूजी (Under Graduate) और पीजी (Post Graduate) कोर्स की तुलना में बीएड के रजिस्ट्रेशन ज्यादा हुए हैं.
जानकारी के अनुसार पीजी में विभिन्न कोर्सेस के लिए अब तक सात हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं. पीजी कोर्सेस की सीटें दो लाख से ज्यादा हैं. वहीं, यूजी के लिए साढ़े 35 हजार रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं. बता दें कि जबलपुर में बीएड कॉलेज की संख्या 45 है. इस तरह कुल 4500 सीटों पर एडमिशन होंगे. बीएड कोर्स की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर जिले के 3638 अभ्यर्थियों का सत्यापन भी हो चुका है. जल्द आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
छात्रों के बीच बीएड का बढ़ा क्रेज
काउंसलिंग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस बार पहले राउंड में बीएड की कुल सीटों के 93 फीसदी पर रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. पिछले साल 50 प्रतिशत से भी कम रजिस्ट्रेशन हुए थे.ऐसे में इस बार बीएड की 70 फीसदी सीटें पहले ही राउंड में भर सकती हैं. महाकौशल कॉलेज के प्राचार्य ए सी तिवारी ने बताया कि जिले में 3638 फॉमों का सत्यापन हो चुका है. 346 फॉर्म करेक्शन के लिए भेजे गए हैं.
55 हजार से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
जिले के अन्य शासकीय कॉलेजों में (13 मई) तक 3638 फॉर्म का सत्यापन हो चुका था. अभी अंतिम दिन का आंकड़ा नहीं आया है. इस वर्ष बीपीएड, एमपीएड फॉर्म के सत्यापन की जिम्मेदारी महाकौशल महाविद्यालय को सौंपी गई है. छात्रों को खेलकूद का प्रमाण-पत्र होने पर एडमिशन में छूट का लाभ मिलेगा. पहले चरण की प्रवेश सूची 21 मई तारीख को जारी होगी. एडिशन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 मई रहेगी. दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 21 मई से शुरू होगा.
इंदौर लॉ कॉलेज के सस्पेंड किए गए प्राचार्य को सुप्रीम कोर्ट से राहत, धार्मिक कट्टरता फैलाने था आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)