Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर में बोले- 'अब टोपी वाले भी राम कथा सुनेंगे', जानें क्या है पूरा मामला
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जबलपुर में आयोजित अपनी श्रीमद भागवत कथा के दौरान एक हैरान कर देने वाली घोषणा की है. उन्होंने बताया कि उनकी अगली राम कथा अब एक मुस्लिम परिवार कराने जा रहा है.
Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा अब एक मुस्लिम परिवार कराने जा रहा है. यह घोषणा खुद सोमवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जबलपुर में आयोजित अपनी श्रीमद भागवत कथा के दौरान की. उन्होंने यजमान का नाम लेते हुए कहा कि अब टोपी वाले भी उनकी राम कथा सुनेंगे.
बता दें कि बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे है. पिछले दोनों तो राजस्थान के उदयपुर में उनके खिलाफ धार्मिक लिहाज से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर तक दर्ज की गई थी. लेकिन, सोमवार को उन्होंने भरे मंच से जबलपुर में यह कह कर सबको हैरान कर दिया कि अब कटनी में उनकी रामकथा एक मुस्लिम परिवार करा रहा है.
तनवीर खान कराएंगे बाबा की कथा
जबलपुर में आयोजित अपनी श्रीमद भागवत कथा के दौरान बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अद्भुत घोषणा करने जा रहे हैं और इस घोषणा को सुनकर आप भी गौरवान्वित महसूस करेंगे. अभी तक हमारी कथा हिंदू परिवारों करा रहे थे और आगे भी कराएंगे. लेकिन, आज भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब हमारे बहुत ही प्रिय भक्त और शिष्य कटनी के एक मुस्लिम समाज के तनवीर खान हमारी कथा कराने जा रहे हैं.
क्या होगी मुस्लिम समाज की प्रतिक्रिया?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बताया कि तनवीर खान कटनी के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हैं और उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से भी कथा हो जाए तो हमने भी कहा कि क्या दिक्कत है. सब टोपी वालों को आने दो और रामकथा सुनने दो. सब एक हो जाए तो इससे अच्छा क्या होगा. गौरतलब है कि मुस्लिम परिवार की तरफ से कटनी में होने वाली रामकथा की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. लेकिन मुस्लिम परिवार की तरफ से होने वाली इस कथा पर मुस्लिम समाज की प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Chambal News: चंबल की बदलेगी पहचान, बीहड़ नहीं इस खास मिठाई से इलाके को पहचानेंगे लोग, दुबई में होगी ब्रांडिंग