MP News: कभी भी खोले जा सकते हैं जबलपुर में बरगी डैम के गेट, नर्मदा किनारे रहने वालों के लिए जारी हुई चेतावनी
MP News: रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बरगी जलाशय का जल स्तर रविवार 9 जुलाई की सुबह 8.00 बजे 416.25 मीटर और शाम 8.00 बजे 416.90 मीटर रिकॉर्ड किया गया था.
Jabalpur Bargi Dam: मध्य प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जबलपुर में नर्मदा नदी में बने बरगी बांध (डैम) के गेट कभी भी खोले जाने की चेतावनी प्रशासन द्वारा जारी की गई है. जबलपुर, नरसिंहपुर और होशंगाबाद के नर्मदा नदी के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में घाटों में काफी ऊपर तक पानी आ गया है.
जबलपुर के स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बारिश की वजह से जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन ने बरगी बांध के जल द्वारों को कभी भी खोले जाने की संभावना व्यक्त की है. परियोजना प्रशासन ने बांध के गेट खोले जाने की संभावनाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. नर्मदा नदी के निचले क्षेत्र में रहवासियों को नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र एवं जलभराव वाले इलाकों से सुरक्षित और पर्याप्त दूरी बनाये रखने का आग्रह किया गया है. जबलपुर, नरसिंहपुर और होशंगाबाद में प्रशासन द्वारा तटीय इलाकों के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मुनादी भी करवाई जा रही है.
31 जुलाई तक जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित
रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बरगी जलाशय का जल स्तर रविवार 9 जुलाई की सुबह 8.00 बजे 416.25 मीटर और शाम 8.00 बजे 416.90 मीटर रिकॉर्ड किया गया था. शाम 8.00 बजे की स्थिति में जलाशय में 3500 घन मीटर प्रति सेकंड वर्षा जल की आवक हो रही थी. सूरे ने बताया कि बांध ऑपरेशनल मैन्युअल के अनुसार बरगी बांध का जल स्तर 31 जुलाई तक 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है.
417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित
जलग्रहण क्षेत्र में लगातार वर्षा जल की आवक जारी रही तो बांध का जलस्तर जल्दी ही 417.50 मीटर के ऊपर पहुंच सकता है.जल स्तर को नियंत्रित करने जलद्वारों को कभी भी खोला जा सकता है.रानी अवंतीबाई लोधी सागर (बरगी बांध) का पूर्ण जल भराव स्तर 422.76 मीटर है. इसमें पानी निकासी के लिए एक 21 गेट बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल की पुरानी गलियों में घूमे कलेक्टर आशीष सिंह, पार्किंग व्यवस्था ठीक करने के लिए बनेगा ट्रैफिक सेल