Madhya Pradesh: मंडप के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग को भालू ने बनाया शिकार, जांच में जुटी पुलिस
Jabalpur: बरगी थाना के सब इंस्पेक्टर रामकरण मिश्रा ने बताया कि मंगल यादव के घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश करते हुए जंगल पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों को उनका शव मिला.
![Madhya Pradesh: मंडप के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग को भालू ने बनाया शिकार, जांच में जुटी पुलिस Jabalpur Bear hunted an elderly man who went to the forest to collect wood police engaged in investigation Madhya Pradesh Ann Madhya Pradesh: मंडप के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग को भालू ने बनाया शिकार, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/68d42166d1cae29d33d31dd5127399521683877974301658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जबलपुर (Jabalpur) जिले के ग्रामीण इलाके में भालू के हमले में एक बुजुर्ग की मौत की खबर आई है. बुजुर्ग घर में शादी कार्यक्रम के लिए मंडप की लकड़ी काटने समीप के जंगल गया था, लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की. बुजुर्ग की लाश जंगल में क्षत-विक्षत हालत में पड़ी हुई थी. इस घटना के बर्फ शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
पुलिस ने बताया कि बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकरी गांव के करन पठार स्थित चरई भरखा के जंगलों में गुरुवार को एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी. गांव के 60 वर्षीय मंगल यादव घर में शादी विवाह के दौरान मंडप में उपयोग होने बाली लकड़ी लेने जंगल गए थे. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंगल यादव खूंखार जंगली जानवरों का शिकार बन गए. जंगल में भालू होने के चलते आशंका जताई जा रही है कि किसी भालू ने उन पर हमला किया होगा.
भालू ने उतारा मौत के घाट
बरगी थाना के सब इंस्पेक्टर रामकरण मिश्रा ने बताया कि मंगल यादव के घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश करते हुए जंगल पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों को उनका शव मिला. गांव के लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. ग्रामीणों का अनुमान है कि मंगल यादव को भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है, लेकिन इस घटना की जानकारी परिजनों को उस वक्त लगी जब देर शाम तक मंगल यादव घर वापस नहीं लौटे. गांव में पता करने के बाद जब मंगल यादव का कहीं पता नहीं चला, तो परिजन गांव के लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर जंगल में उन्हें ढूंढ़ने निकले.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस दौरान गांव के एक युवक को मंगल का शव करन पठार स्थित चरई भरखा के घने जंगलों में पड़ा दिखाई दिया. साथ ही मंगल के शव पर खूंखार जानवर के हमले के निशान भी दिखाई दिए. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि मंगल की मौत भालू के हमले से हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही परिजन और ग्राम वासियों को लगी तो गांव में हो रही शादी खुशियां मातम में बदल गई.
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मंगल के शरीर में खूंखार जानवर द्वारा हमले के चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया भालू द्वारा हमला करना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मंगल की मौत भालू के हमले से हुई है या फिर किसी अन्य जानवर के हमले से हुई है.
Summer Special Train: सिकंदराबाद-दानापुर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन,जानें पूरा टाइम टेबल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)