Jabalpur With Zero Covid Case: साल 2020 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को कोरोना (Corona) की जद मे लाने वाला शहर जबलपुर (Jabalpur) अब प्रदेश का सबसे पहला महानगर हो गया है, जो दो साल बाद कोरोना मुक्त हो गया है. शहर को करीब दो साल तक जकड़े रखे कोरोना से फौरी छुट्टी मिल गई है. गुरुवार को वह समय आया, जब जिले में कोई कोविड का कोई एक्टिव केस नहीं है.


अभी तक मिले कोरोना मरीज में बचे आखिरी संक्रमित को डिस्चार्ज करने की खबर जैसे ही मिली, वैसे ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली. जॉइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ एस एस मिश्रा के मुताबिक यह शहर के लोगों की जागरुकता थी कि पहले दौर में संक्रमण को ज्यादा पैर परसाने का मौका नहीं दिया. उसके बाद हालात बिगड़ने लगे तो संयम से संक्रमण को सिमटने पर मजबूर कर दिया और अब कोरोना की तीसरी लहर के बाद कमजोर पड़े संक्रमण की सांसें शहर में टूट चुकी हैं. इस साल फरवरी माह से ही कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे थे लेकिन, रुक-रुक कर एक-दो केस सामने आ रहे थे. इसके कारण कोविड एक्टिव केस बने हुए थे.


20 मार्च 2020 को मिला था पहला केस


बता दें कि 29 मार्च, 2022 को आखिरी बार एक पॉजिटिव केस सामने आया था. इसके बाद एक भी नया संक्रमित जिले में नहीं मिला है. शहर में कोरोना का पहला केस 20 मार्च, 2020 को मिला था. दुबई से लौटे व्यक्ति में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसके बाद से अभी तक करीब 745 दिनों के दौरान संक्रमण में कई बार उतार-चढ़ाव आया. पहली लहर, फिर दूसरी लहर और तीसरी लहर के पीक में संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली गई. पहली और दूसरी लहर के दौरान तो खौफनाक हालात बने. तब संक्रमण पर काबू पाने के लिए लम्बा लॉकडाउन भी हुआ.


Indore News: खाली बोतल फेंककर जाने लगा शख्स तो BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय गाड़ी रोककर पहुंच गए पास, जानें फिर क्या हुआ


कोरोना काल में अभी तक


- 67 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए
- 795 व्यक्तियों की कोविड से मौत रिकॉर्ड हुई
- 5666 एक्टिव केस सबसे ज्यादा इस वर्ष जनवरी में थे
- 968 संक्रमित सबसे ज्यादा एक दिन में एक फरवरी को डिस्चार्ज हुए थे


गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना का पहला मामला जबलपुर शहर में पाया गया था. एक साथ तीन पॉजिटिव केस मिलने पर प्रदेश में लॉकडाउन भी सबसे पहले जबलपुर में लागू किया गया. लम्बे समय तक पाबंदियां झेलने के बाद अब संक्रमण को मात देने में भी शहर आगे है.


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात