Jabalpur News: जबलपुर में सेल्फी का शौक मुंबई से आई एक महिला और उसकी होने वाली बहू के लिए जानलेवा साबित हुआ. दोनों पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में नर्मदा नदी के प्रचंड वेग के करीब जाकर सेल्फी ले रही थी, तभी उनका पैर फिसला और वे नदी के प्रवाह में बह गईं. बाद में सास का शव मिल गया लेकिन होने वाली बहू की तलाश जारी है.


मुंबई से घूमने आया था परिवार


पुलिस के मुताबिक तिलवारा थाना क्षेत्र के न्यू भेड़ाघाट में शुक्रवार को घाटकोपर (मुंबई) से घूमने के लिए आई सास और उनकी होने वाली बहू सेल्फी लेते समय अचानक पानी में गिर गईं. हादसा होते ही चीख पुकार मच गई. आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे प्रयास करके नदी की तेज धार के बीच से सास को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी. वहीं बहू नर्मदा के तेज प्रवाह में बह गई. उसकी तलाश में देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा, लेकिन उसका पता नहीं लग पाया है.


बेटे की होनी थी 22 वर्षीय लड़की से  शादी


एसआई लेखराम नादोनिया के अनुसार घाटकोपर मुम्बई निवासी 53 वर्षीय अरविंद सोनी ने बताया कि ये शुक्रवार को अपनी 50 वर्षीय पत्नी हंसा सोनी, 23 वर्षीय बेटे राज एवं होने वाली बहू 22 वर्षीय रिद्धि पिछड़िया के साथ न्यू भेड़ाघाट घूमने आए थे. शाम करीब 4 बजे न्यू भेड़ाघाट में नर्मदा किनारे गोपाला होटल के पास हंसा एवं रिद्धि सेल्फी होने के लिए चट्टानों पर खड़ी थी, तभी वे दोनों फिसल कर नदी में जा गिरी और डूब गई.


12 जनवरी को मुंबई वापस जाने का था कार्यक्रम


पुलिस के अनुसार हंसा और रिद्धि का आगामी 12 जनवरी को वापस मुंबई जाने का कार्यक्रम था. इस घटना के बाद से अरविंद एवं राज सोनी का बुरा हाल है और वे किसी से भी कुछ कह पाने की स्थिति में भी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है.


पुलिस के अनुसार हंसा एवं रिद्धि अपने परिजनों के साथ पहले तो भेड़ाघाट के पहुंची थीं. इसके बाद वे लोग रोप-वे से न्यू भेड़ाघाट आई थीं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि वे लोग अपने एक परिचित के शादी समारोह में शामिल होने के लिए भेड़ाघाट पहुंचे थे. इसके बाद उनका देवताल स्थित ओशो आश्रम में जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन इसके पहले ही यह हृदय विदारक हादसा घटित हो गई.


यह भी पढ़ें-


Ujjain Corona Vaccination: उज्जैन में वैक्सीन लगने के बाद छात्रा की मौत का मामला, कलेक्टर ने कही ये बात


Jabalpur Flyover: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर निर्माण पर सियासत हावी, कांग्रेस-BJP आमने सामने