(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई, अप्रैल से अगस्त तक वसूला 10 लाख से अधिक का जुर्माना
MP News: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को विशेष बनाने के लिए मध्य प्रदेश में जगह- जगह विशेष आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों से विशेष अपील की है.
MP News Today: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर स्टेशन परिसर, गाड़ियों में स्वच्छता, सुखद और पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को जागरूक भी किया जाता है.
धूम्रपान पर जागरूकता अभियान
इसके तहत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने और यहां वहां गंदगी नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है. बार-बार समझाने के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन के जरिये रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जाती है.
गंदगी फैलाने पर कार्रवाई का आंकड़ा
रेलवे के जरिये चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अगस्त तक में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाया गया. इस अभियान में कुल 6 हजार 529 व्यक्तियों के पकड़ा गया, जिनसे कुल 10 लाख 24 हजार 15 रुपये जुर्माना वसूला गया.
अकेले अगस्त माह में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत कुल 2 हजार 293 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 3 लाख 81 हजार 390 रुपया जुर्माना वसूला गया.
इसके अलावा जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाईश भी दी जाती है. साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है.
रेलवे की यात्रियों से अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, रेल परिसर में कृपया गंदगी न फैलाएं. स्टेशन का वातावरण स्वच्छ और सुंदर रखने में रेल प्रशासन के जरिये किए जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें. गंदगी करने वालों के विरुद्ध आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे.
सीएम मोहन यादव ने की ये अपील
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' पखवाड़े को सफल बनाने का आह्वान किया है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता के सिद्धांत पर अमल करते हुए स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाना है. उन्होंने आज 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े को स्वच्छता पर्व के रूप में मनाने और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रीगण, जन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों से इसमें बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और जन भागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को मिलीं कई सौगात, महाकाल के दरबार में हुई विशेष पूजा