Jabalpur News: दो ट्रकों में उत्तर प्रदेश से जबलपुर लाए गए 554 क्विंटल धान को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. अधिकारियों ने गलत तरीके से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचे जाने की आशंका जताई है. धान लदे ट्रकों को जब्त कर सिहोरा थाना में खड़ा किया गया है. एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के मुताबिक नायब तहसीलदार रूबी खान ने कार्रवाई धनगंवा में शालीमार ढाबा के पास की. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लाए जा रहे एक ट्रक पर 247 क्विंटल धान लदा था.


प्रशासन ने दो ट्रकों पर लदे संदिग्ध धान किया जब्त


राजस्व विभाग के अमले ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैशन पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध ट्रक को रोका. जांच पड़ताल के दौरान 500 बोरी में 307 क्विंटल संदिग्ध धान मिला. वाहन चालक ने पूछताछ में बताया कि धान प्रयागराज के कृष्णा ट्रेडर्स से जिला दमोह में मेसर्स दिव्या ट्रेडिंग कंपनी को भेजा जा रहा था. जब्त धान को ट्रक सहित थाना प्रभारी सिहोरा की अभिरक्षा में दे दिया गया है. दूसरा ट्रक आजमगढ़ के मेसर्स यश ट्रेडर्स से सिहौरा में चंद देवेन्द्र कुमार जैन के लिए था.


गड़बड़ी कर अनुचित लाभ उठाने की थी कोशिश


धान समेत उसे भी जब्त कर सिहोरा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे ने बताया कि उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश थी और ये कार्यवाही उसकी संभावना को रोकने के लिए की गई है. ट्रक और धान परिवहन के कागजातों की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. 


West Bengal News: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कार्यकर्ताओं से कहा- डराने वाले TMC नेताओं के हाथ-पैर तोड़ दो


Bitcoin News: कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- कोई बिटकॉइन घोटाला नहीं हुआ