Jabalpur: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पिंडदान करने वाले परिवार को सुनाई खरी-खोटी, लड़की के पक्ष में कही ये बात
MP News: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया वीडियो जारी करते हुए कहा है कि लव जिहाद के मामलों में वहीं बेटियां मारी जा रही है,जिनके घर के लोगों ने संबंध खत्म कर लिए है.
![Jabalpur: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पिंडदान करने वाले परिवार को सुनाई खरी-खोटी, लड़की के पक्ष में कही ये बात Jabalpur BJP leader Kapil Mishra video on Jabalpur case family performed pinddaan MP News ann Jabalpur: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पिंडदान करने वाले परिवार को सुनाई खरी-खोटी, लड़की के पक्ष में कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/cf5b7b7ac3637a30afce67deaba3aae11686648120120645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: जबलपुर के कथित लव जिहाद केस में दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की एंट्री भी हो गई है. उन्होंने अनामिका दुबे से उजमा फातिमा बनकर मुस्लिम लड़के से निकाह करने वाली युवती का परिजनों द्वारा पिंडदान करने पर सख्त ऐतराज जताया है. कपिल मिश्रा ने 3 मिनट 38 सेकेंड का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि लव जिहाद के मामलों में वही बेटियां मारी जा रही है, जिनके घर के लोगों ने संबंध खत्म कर लिए है.
बेटी का किया था पिंडदान
दरअसल, जबलपुर की 22 साल की अनामिका दुबे ने परिवार वालों को बिना बताए एक मुस्लिम युवक मोहम्मद अयाज से पहले रजिस्टर्ड मैरिज और बाद में धर्म परिवर्तन करते हुए निकाह कर लिया.अनामिका के उजमा फातिमा बनकर निकाह करने का कार्ड वायरल होने के बाद जब परिवार को इसकी जानकारी लगी तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का जीते-जी नर्मदा तट पर पिंडदान करते हुए ब्राम्हणों को मृत्युभोज दे दिया. अनामिका के भाई अभिषेक दुबे ने कहा कि, उन्होंने अपनी बहन को मृत मान लिया है.
'लड़की को कुपुत्री कहना गलत'
वहीं, इस मामले में अनामिका दुबे परिवारजनों के इस कृत्य पर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कपिल मिश्रा जबलपुर के मामले का जिक्र करते हुए कहते है,"लव जिहाद के मामलों में वहीं बेटियां मारी जा रही है, जिनके घर के लोगों ने संबंध खत्म कर लिए. लड़कियों के पास कोई सहारा नहीं होता. यह मूर्खता और महापाप है. ज्यादातर बेटियां हिंसा का शिकार हो रही हैं. मारी जा रही है, उनकी हत्या हो रही हैं. शोक संदेश छपवाकर लड़की को कुपुत्री कहना, फिर परित्याग करना कहां का घमंड है?"
'घर लौटने का मौका दें'
कपिल मिश्रा ने वीडियो में आगे कहते हुए दिख रहे हैं, "अगर कल बेटी वापस आना चाहे तो घर के दरवाजे खोलकर रखिये. ऐसे मामलों में बेटी से संवाद बंद नहीं होना चाहिए. साक्षी, श्रद्धा, गाजियाबाद ऑनलाइन गेमिंग फिर दमोह स्कूल के मामले सावधान करने के लिए काफी हैं." कपिल मिश्रा ने नसीहत देते हुए कहा कि बेटियों को अकेले मत छोड़िए. उन्हें घर लौटने का मौका दीजिये.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)