MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कबड़खाने में हुए ब्लास्ट की जांच अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) करने जा रही है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि एनआईए की टीम के आज (26 अप्रैल) शाम तक जबलपुर पहुंचने की संभावना है. वहीं प्रशासन ने शहर के तमाम कबड़खानों की जांच पड़ताल शुरू की है. इसके अलावा शहर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से पिछले 5 साल से स्क्रैप खरीदने वाले ठेकेदारों की सूची भी मांगी गई है.
यहां बता दें कि जबलपुर के खजरी-खिरिया बाईपास पर गुरुवार (25 अप्रैल) को शमीम कबाड़ी के गोदाम में भीषण विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना खतरनाक था कि गोदाम के शेड के परखच्चे उड़ गए.
इतना ही आसपास के 5 किलोमीटर के इलाके में लोगों ने भूकंप जैसा झटका महसूस किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूंकि विस्फोट सेना के अनयूज़्ड बम से हुआ था, इसलिए घटना की जांच के लिए एनआईए की टीम जबलपुर पहुंच रही है. विस्फोट का यह मामला बेहद संवेदनशील हो चुका है और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला माना जा रहा है. शमीम कबाड़ी के गोदाम से पुलिस को बड़ी संख्या में सेना के अनयूज़्ड बम भी बरामद हुए थे.
मौके पर मिले एक हाथ और एक धड़
पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त कबाड़खाने में करीब 10 श्रमिक काम पर थे. इनमें से दो श्रमिक क्रमशः बरेला क्षेत्र में रहने वाला भोलाराम भूमिया व एक अन्य श्रमिक लापता हैं. जांच के दौरान पुलिस को कबाड़खाने के पास एक हाथ व एक धड़ मिले हैं, जो कि इन्हीं श्रमिकों के बताए जा रहे हैं. हाथ व धड़ का डीएनए कराया जाएगा, ताकि मृतकों की पहचान हो सके.
जांच के लिए सेना अफसर और एनडीआरएफ को बुलाया गया
पुलिस द्वारा घटना के बाद आयुध निर्माणी खमरिया से सेफ्टी विभाग, एलपीआर सहित अन्य अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया गया था. वहीं, विस्फोटक की तीव्रता को देखते हुए जांच के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. इन विभागों की जांच के बाद ही पुलिस ने कबाड़खाने में प्रवेश किया.
पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया
आईजी अनिल कुशवाहा ने बताया कि हादसे के बाद शमीम कबाड़ी के फरार होने पर पुलिस ने उसके बेटे फहीम को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उनके द्वारा आयुध निर्माणियों से स्क्रैप खरीदा जाता है. उसे खोलते समय ही विस्फोट हुआ है.
कबाड़ी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
शमीम कबाड़ी के खिलाफ गोहलपुर सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी व सागर में चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार कबाड़ी शमीम के द्वारा जबलपुर और कटनी आरपीएफ पोस्ट में रेलवे की सम्पत्ति पर कब्जा करने के मामलों के अलावा रेलवे का लोहा चोरी करने की शिकायत पर आरपीएफ ने कार्रवाई कर रेलवे का सामान जब्त किया था.