MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नौकरी लगवाने का झांसा देकर भाई-बहन से 53 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी हिमांशु यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ अन्य लोगों को भी आरोपी बना सकती है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर थाना में मंडला (महाराजपुर) निवासी 23 वर्षीय युवती ने नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की है.
टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि पीड़ित युवती वार्ता सोनी पिता सुरेंद्र सोनी ने शिकायत में बताया कि वह बीए की पढ़ाई कर रही है. उसके भाई वृत्त सोनी को दसवीं कक्षा में सप्लीमेंट्री आई थी. उसके बाद पड़ोस में रहने वाले संजीव उद्वे ने भाई को पास कराने के लिए एक नंबर दिया था, जो कि हिमांशु यादव का था. उसने अपना पता सुखसागर वैली पोलीपाथर और दफ्तर बंदरिया तिराहे के पास होना बताया था, जबकि वह ओमती उड़िया मोहल्ला का रहने वाला था. हिमांशु ने भाई को पास कराने का भरोसा दिलाया और उसके बाद दोनों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर साल 2020 से 2021 के बीच किश्तों में 53 लाख 10 हजार रुपये नकद, दो ब्लैंक चेक और दस्तावेज ले लिए थे. नौकरी नहीं लगने पर जब हिमांशु यादव से पैसे वापस मांगे तो वह पैसे देने से इनकार कर रहा है.पुलिस ने हिमांशु यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, वहीं इस मामले में कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया जा सकता है.
मां के इलाज का पैसा भी ठगा
पीड़िता ने बताया कि एक बार आरोपी को पैसे देने के बाद वह फंस गई. वह दिया हुआ पैसा डूबने की धमकी देकर और पैसे लेता रहा. पीड़ित के पिता की मौत हो चुकी है, मां गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. उनके इलाज के लिए पैसे जमा किए थे. शादी के लिए बनवाए गए जेवर बेचकर और रिश्तेदारों से उधार लेकर उसे यह रकम दी थी. आरोपी ने उसे कुछ लोगों से रेलवे का अधिकारी बताकर मिलवाया और उनके द्वारा कहा गया था कि पैसे दे दो तो जल्द ही नौकरी लग जाएगी.