MP Bus Accident: राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शरीक होने जबलपुर से शहडोल जा रही बस मंगलवार की सुबह कटनी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें एक आदिवासी युवक की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. 12 घायलों का इलाज जबलपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है.


प्रशासन की ओर से बताया गया है कि ग्राम पकरिया के पास अंतर्वेद की भटिया मोड़ पर बस के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से जबलपुर जिले के ग्राम खुडावल निवासी आशु कोल की मृत्यु हो गई. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई. बस में जबलपुर के ग्रामीण अंचलों से भीड़ जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के लिए शहडोल ले जाई जा रही थी.


12 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी


सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों में से 12 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से छह को आईसीयू, एक को सर्जिकल वार्ड और पांच घायलों को आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती किया गया. एक घायल सिविल अस्पताल सिहोरा में ही उपचाररत है.


जबलपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि मृतक के परिजनों को जिला रेडक्रास सोसायटी से 25 हजार रुपये और आदिम जाति कल्याण विभाग की संकटापन्न निधि से 15 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता भी प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 15-15 हजार रुपये की सहायता भी दी गई.


कांग्रेस ने लगया बड़ा आरोप


कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिला अस्पताल पहुंचकर यहां उपचार के लिये भर्ती व्यक्तियों से भेंट की और उनकी हालत का जयजा लिया. उन्होंने डॉक्कर्स से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. कांग्रेस नेता दुर्गेश पटेल ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में टारगेट के साथ भीड़ ले जाई जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बस में 60 से ज्यादा लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. यह मौत प्रशासनिक लापरवाही है.   


Bhind Crime: पहले घर में घुसकर युवक की गला दबाकर हत्या, फिर लाश को घसीटकर बाहर फेंका, इलाके में मचा हड़कंप