Jabalpur News: जबलपुर में निर्मल नर्मदा अभियान शुरू, कलेक्टर की अपील- नदी के तट पर पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें
जबलपुर में नर्मदा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए नया अभियान शुरू किया गया है. साकेत धाम आश्रम के संस्थापक गिरीशानंद महाराज के नेतृत्व में जबलपुर के ग्वारीघाट अभियान की शुरुआत हुई.
MP News: जबलपुर (Jabalpur) में नर्मदा नदी (Narmada River) को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए नया अभियान शुरू किया गया है. साकेत धाम आश्रम (Saket Dham Ashram) के संस्थापक गिरीशानंद महाराज (Girishanand Maharaj) के नेतृत्व में जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र (Gwarighat) में प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) नर्मदा अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में जिला प्रशासन ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान घाट के व्यापारियों को पर्यावरण के अनुकूल थैले भी वितरित किये गए.
क्या बोले कलेक्टर
कार्यक्रम में जबलपुर जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी शामिल हुए. जबलपुर कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नए सिरे से अभियानों की शुरुआत की जाएगी. इसके जरिए नर्मदा घाटों को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यापारियों, दुकानदारों और भक्तों से अपील की जाएगी कि वह नर्मदा तटों पर पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें.
क्या होंगे प्रयास
वहीं गिरिशानंद महाराज का कहना है कि मंगलवार को इस शुभ अवसर पर नर्मदा को निर्मल और स्वच्छ रखने के अभियान की शुरुआत हुई है. ये अभियान ग्वारीघाट से शुरू किया गया है. इस अभियान के जरिए नर्मदा तटों पर वृक्षारोपण किया जाएगा. इसके अलावा ट्रीटमेंट प्लांट शुरू किए जाएंगे और नर्मदा के भक्तों की मदद से नर्मदा को निर्मल रखने का प्रयास किया जाएगा. बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से निर्मदा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए आवाज उठती रही है. इसके लिए स्थानीय स्तर पर कई अभियान भी चलाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Indore में शख्स ने किराए के मकान में बनाया सिनेमाघर संग्रहालय, देखने वाले भी हो जाते हैं हैरान