Jabalpur Collector Son Dies of Heat Stroke: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले कलेक्टर दीपक सक्सेना के 20 वर्षीय पुत्र अमोल सक्सेना का रविवार (2 जून) को दिल्ली में निधन हो गया.प्राम्भिक जानकारी में बताया गया है कि शनिवार (1 जून) को संभवतः अमोल को हीट स्ट्रोक हुआ था, जिस पर परिजनों ने उन्हें डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी.अमोल दिल्ली में रहकर स्क्रिप्ट राइटिंग की पढ़ाई कर रहे थे.आज सोमवार 3 जून को अमोल का जबलपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि रविवार की सुबह अमोल द्वारा फोन अटेंड नहीं किए जाने पर परिजनों ने दिल्ली में मौजूद रिश्तेदार के अलावा प्रशासनिक मित्र को कॉल किया. वे तुरंत अमोल के पास पहुंचे और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अमोल को मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि आज सोमवार को एम्स दिल्ली में पोस्टमार्टम होगा और करीब दोपहर 12.00 बजे एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्ली से जबलपुर के लिए पार्थिव शरीर रवाना किया जाएगा. शाम 5 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जिला कलेक्टर के बेटे की मौत पर सीएम मोहन ने जताया दुख
अमोल की मौत की खबर जैसे ही सामने आई माहौल गमगीन हो गया. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य शुभचिंतक कलेक्टर बंगले पहुंचे और शोक संवेदनाएं प्रकट कीं. कलेक्टर दीपक सक्सेना रविवार की शाम को दिल्ली रवाना हो गए थे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया है. बताया गया है कि कलेक्टर दीपक सक्सेना मूलतः उज्जैन के रहने वाले हैं.सक्सेना के परिवार में मां और पत्नी के अलावा एक पुत्री भी है.
फिल्म और टेलीवजन राइटिंग का कोर्स कर रहे थे अमोल
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कुछ दिन पूर्व एबीपी संवाददाता से अनौपचारिक बातचीत में बताया था कि उनके पुत्र अमोल को राइटिंग का शौक है. वह दिल्ली में रह कर फिल्म और टेलीविजन राइटिंग से जुड़ा कोर्स कर रहा है. उसे फिक्शन राइटिंग का शौक था. बताया गया है कि 14 वर्ष की उम्र में अमोल की एक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Rajgarh Accident: राजस्थान से आ रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ में पलटी, 15 लोगों की मौत