MP Crime News: कांग्रेस पार्षद ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट पर चाकू से हमला करवा दिया. एक्टिविस्ट ने पार्षद के खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW) में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. पुलिस जांच में इस बात का खुलासा होते ही पार्षद फरार हो गया जबकि पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. जबलपुर (Jabalpur) में 3 अक्टूबर को हुई चाकूबाजी की घटना की जांच में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस जांच में पता चला कि कांग्रेस के पार्षद और एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन ने चाकूबाजी की इस वारदात को अंजाम दिलवाया था. 


EOW में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी


चाकूबाजी में घायल नसीम अंसारी ने बीते दिनों कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन के खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW) में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. घायल एक्टिविस्ट ने आरटीआई से जानकारी निकालकर दावा किया था कि कांग्रेस पार्षद ने अपने पिछले कार्यकाल में पार्षद निधि में करीब डेढ़ करोड़ रुपयों का घोटाला किया था. जांच में पता चला कि अपनी शिकायत से बौखलाए कांग्रेस पार्षद ने शिकायतकर्ता पर बदमाशों से जानलेवा हमला करवा दिया था. हनुमानताल थाना पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, जिसमें आरोपी चाकूबाजी के बाद एक मोपेड में भागते नजर आए थे.


कांग्रेस पार्षद फरार हैं


एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल के मुताबिक जांच में पता चला कि मोपेड कांग्रेस पार्षद के एक रिश्तेदार की थी, जिसके माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गया. पुलिस ने मामले में कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन सहित 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन फरार हो गया है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ेंः MP: महिला से अभ्रदता के आरोप में केस दर्ज, क्या बोले कांग्रेस विधायक सुनील सराफ और सिद्धार्थ कुशवाहा?


              Bhopal News: चीतों के बाद अब मध्य प्रदेश में होगी जेब्रा-जिराफ की दस्तक, वन मंत्री ने कहा- 26 जनवरी से पहले आएंगे जेब्रा-जिराफ