Jabalpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जबानी हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस मतलब 'राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन' या 'रयूमर स्प्रेडिंग सोसायटी' है. डॉ गोविंद सिंह ने शहडोल में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में जितने भी बड़े काम हो रहे हैं, उनके सभी ठेके गुजरात (Gujrat) की कंपनियों को ही दिए जा रहे हैं.


नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए चुनावों के दौरान विशेष नारा लगाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि प्रधामनंत्री जैसे गरिमा वाले पद पर बैठकर 15- 15 किलोमीटर का रोड शो कर रहे हैं. नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. गोविंद सिंह ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कहा कि ये जो हार हुई है वो पीएम मोदी वर्सेज राहुल गांधी और कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं की जीत है.



कांग्रेस नेताओं ने एमपी विधानसभा चुनावों की तैयारी की शुरु


बता दें कि कर्नाटक में मिली जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. साल के अंत मे मध्य प्रदेश में भी चुनाव होने है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता जमकर पसीना बहा रहे है. चुनावी तैयारी को लेकर एक दिवसीय शहडोल दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष नेता डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है. 


आरएसएस पर नेता प्रतिपक्ष ने लगाए ये गंभीर आरोप


डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरएसएस को लेकर कहा कि वे हमेशा से आरएसएस को राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन या रयूमर स्प्रेडर सोसाइटी कहते रहे है. यह संस्था हमेशा गलतफहमी फैलाती है. डॉ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में किसी भी तरह की फूट से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस हमेशा से अफवाह फैलाने का काम करते है. कर्नाटक में उनकी कलई खुल चुकी है. कर्नाटक की जनता और देश की जनता इन्हें समझ चुकी है.


कंग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने आज सोमवार को शहडोल के साथ जिले के तीन अन्य विधानसभा सीटों ब्यौहारी, जयसिहंगर और जैतपुर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया.


ये भी पढ़ें: MP News: 'मुख्‍यमंत्री कृषक ब्‍याज माफी योजना' के आवेदन शुरू, जानें- किस-किस को नहीं मिलेगा लाभ