Jabalpur News: जबलपुर में कोरोना संक्रमण के नए मामले पिछले कुछ दिनों में घट रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जिले में कोरोना का पीक आकर निकल चुका है. नए मरीजों की संख्या अब तीसरी लहर की विदाई की ओर इशारा कर रही है. आंकड़े भी यही संकेत दे रहे हैं.
कल 320 मामले, एक मौत
जिले में सोमवार को 5,031 सैम्पल्स की जांच में कोरोना के 320 नए मरीज मिले हैं. प्रशासनिक रिकॉर्ड में 1 मौत दर्ज हुई है. जनवरी माह में प्रशासनिक रिकॉर्ड में 14 मौतें दर्ज की गईं. एक्टिव केस घटकर 4,277 हो गए हैं. इस महीने अस्पताल में भर्ती होने वाले कुल मरीजों की संख्या 500 के आस-पास ही रही. इनमें से अधिकतर मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे.
बता दें कि जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया था, जबकि इस दौरान स्वस्थ होने वाले मरीज बेहद कम रहे. पूरे पखवाड़े की बात करें तो रिकवरी रेट 19 फीसदी के आस-पास रही. महीने के अंतिम सप्ताह की शुरुआत में एक ही दिन रिकॉर्ड नए मरीज मिले. जिसने दूसरी लहर को भी पीछे छोड़ दिया था. इसके बाद से मरीजों की संख्या में गिरावट आनी शुरू हुई. स्वस्थ होने वाले मरीज बढ़ गए. जनवरी माह के दूसरे पखवाड़े में रिकवरी रेट 80 फीसदी तक पहुंच गया. इस महीने कुल 12,879 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राहत की बात यह रही कि अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो गए.
पहले पखवाड़े की स्थिति
कुल मरीज- 2,525
डिस्चार्ज - 486
मौतें-2
दूसरे पखवाड़े की स्थिति
कुल मरीज- 10,354
डिस्चार्ज - 8,296
मौतें - 12
प्रशासनिक रिकॉर्ड केअनुसार जिले में 30 जनवरी तक 4,798 एक्टिव मामलों में से केवल 156 मरीज ही अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया के मुताबिक राहत की बात है कि अधिकतर मरीज हों आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं. नए मरीजों की घटती संख्या देखकर कहा जा सकता है कि जिले में तीसरी लहर का पीक निकल चुका है.
ये भी पढ़ें: