Jabalpur Corona Update: मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार के हेल्थ सिस्टम ने कमर कस ली है. संक्रमण की पहली और दूसरी लहर से मिले सबक को ध्यान में रखकर इस बार तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी की गई है. महाकौशल इलाके के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में कोरोना डेडिकेटेड वार्ड ऑपरेशनल हो चुका है. वर्तमान में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ कुल सात संदिग्ध लोग भर्ती हैं. जबलपुर में अब तक कोरोना के 50 एक्टिव केस हैं. बीते चौबीस घंटों में 21 कोरोना पॉजिटिव मामले उजागर हुए.


कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ने पर तैयारियां भी मजबूत 


नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोविड-19 सेल में मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय भारती ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि तीसरी लहर का खतरा बढ़ने पर इस बार तैयारियां भी मजबूत हैं. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मारामारी हुई थी, अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी. उन्होंने दावा किया कि अब मेडिकल टीम और पैरा मेडिकल स्टाफ भी अनुभव के साथ मैदान में डटे हैं. जबलपुर मेडिकल कॉलेज में तकरीबन एक हजार बेड हैं और सभी लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई से जुड़े हैं.


डॉ भारती के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में 200 आईसीयू बेड और इतनी ही संख्या में वेंटीलेटर बेड भी उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए भी कोरोना का इलाज करने की खातिर पीडियाट्रिक वार्ड तैयार रखा गया है. जबलपुर मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 42 बेड का कोविड-19 वार्ड फंक्शनल है, जिसमें फिलहाल 7 मरीज भर्ती हैं. इसमे 2 पॉजिटिव मरीज सीरियस हैं और बाकी 5 मरीज कोरोना के संदिग्ध हैं. संदिग्ध मरीजों का कोविड -19  प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है.


Navjot Singh Sidhu Exclusive: कांग्रेस के सीएम चेहरे, अमरिंदर सिंह और बीजेपी को लेकर क्या कुछ बोले?


दिसंबर महीने में देश में बढ़ी Unemployment दर, सीएमआईई की रिपोर्ट में किया गया ये दावा