Jabalpur Corona Update: जबलपुर में कोरोना से फिर हुई एक मौत, 73 साल के होटल व्यवसायी ने तोड़ा दम
Coronavirus: 73 वर्षीय मरीज़ की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. मंगलवार सुबह कार्डिएक अरेस्ट आने के बाद मरीज़ ने कोविड वॉर्ड में दम तोड़ दिया. मरीज कई दिनों तक निजी अस्पताल में भी भर्ती रहा.
Jabalpur Corona Death: मध्य प्रदेश में जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक, 73 साल के होटल व्यवसायी अरुण चड्ढा की मंगलवार 18 अप्रैल की सुबह कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई. अरुण चड्ढा बीते कई दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें नेताजी सुभाषचंद्र मेडीकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था. उनका कोविड प्रोटोकॉल के तहत चौहानी शमशान भूमि में अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अभी तक एमपी के जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. अब चिंता का विषय यह है कि कोरोना से मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में भी पिछले तीन दिनों में दो लोगों की मौत का आंकड़ा सरकारी रिकार्ड में दर्ज हो गया है. सबसे अधिक मामले भी भोपाल और इंदौर में ही सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 10 हजार 779 लोगों की मौत हो चुकी है.
पॉजिटिविटी 6.7 फीसदी के पार
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 471 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट सामने आई है. इसमें 32 सेम्पल पॉजिटिव निकले हैं. इससे स्पष्ट है कि अब कोरोना की पॉजिटिविटी की दर 6.7% पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 24 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं.
बात जबलपुर की करें तो यहां अभी तक 818 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 6 नए केस सामने आए. 2 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए. अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 41 हो गई है. अभी तक जबलपुर में कोविड-19 के 21 लाख 42 हजार 948 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इसमें से 68721 सैंपल पॉज़िटिव पाए गए. इनमें से 67 हजार 863 मरीज ठीक हो चुके है.
यह भी पढ़ें: Watch: जबलपुर की पहाड़ी पर भीषण आग, आसपास के गांवों में दहशत, वन विभाग ने तीन घंटे बाद पाया काबू