Jabalpur Corona Update: कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रशासन ने नियम न मानने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जबलपुर में होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर गोरखपुर अनुविभाग के अंर्तगत सात कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को रांझी स्थित ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही मास्क न लगाने वालों का पुलिस द्वारा चालान भी किया जा रहा है.

 

बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 190 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 644 हो गई है. बीते दिन 12 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं. तीसरी लहर में अभी तक सिर्फ एक मौत दर्ज हुई है. इस बीच कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सांसद खेल प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है. सांसद राकेश सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि 12 से 23 जनवरी तक होने वाली खेल प्रतियोगिता कोरोना के नए खतरे को देखते हुए स्थगित की जा रही है. साथ ही उन्होंने 12 जनवरी को योग दिवस पर घर में ही योग करने की अपील की है.

आरएसएस का स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम भी रद्द

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 16 जनवरी को आयोजित स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम और पथ संचलन भी रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी हिस्सा लेने वाले थे. अब केवल प्रबुद्धजनों से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें आमंत्रित लोग मोहन भागवत से मिल सकेंगे. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है.

 

ये भी पढ़ें-