Jabalpur News: जबलपुर की अदालत ने दोहरे हत्याकांड में तीन सगे भाइयों को फांसी की सजा सुनाई है. बच्चे की गवाही दोषियों को फांसी की सजा सुनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अदालत ने 26 लोगों को गवाही के लिए बुलाया था. दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज घटना जबलपुर के गोरखपुर इलाके की है. अभियोजन के मुताबिक 14 जून 2021 को नाली विवाद का बदला लेने के लिए रवि कुशवाहा, विनय कुशवाहा और राजा कुशवाहा ने मिलकर योजना बनाई.


चाकू से किया था हमला


रात 11 बजे पड़ोसी पुष्पराज कुशवाहा और पत्नी नीलम कुशवाहा पर हमला कर दिया. चाकू के हमले में कुशवाहा दंपत्ति का चार वर्षीय बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.


तीन सगे भाइयों को फांसी की सजा


तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पुष्पराज कुशवाहा और पत्नी नीलम कुशवाहा की मौत हो गई. घटना के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिला अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान 26 गवाहों को बुलाया. कुशवाहा दंपत्ति के बेटे की भी अदालत में गवाही हुई. उसने कोर्ट को घटनाक्रम बताया. जिला अदालत ने पाया कि दंपत्ति की हत्या रेयर ऑफ रेयरिस्ट का जघन्य अपराध है. लिहाजा रवि कुशवाहा, विनय कुशवाहा और राजा कुशवाहा को फांसी का फैसला सुनाया.


दोहरे हत्याकांड में कोर्ट का फैसला


जिला अदालत के फैसले से मृतक के परिजन काफी खुश हैं. मृतक के भाई शैलेन्द्र कुशवाहा का कहना है कि जिला अदालत से जल्द न्याय मिल गया. परिजनों ने बताया कि तीनों भाई आदतन अपराधी हैं. उन्होंने पहले भी कई वारदात को अंजाम दिया है. उनके परिवार से भी नाली निर्माण का विवाद हुआ था. नहीं मालूम था कि विवाद का अंजाम खतरनाक होगा. अब अदालत से न्याय मिल गया है. 


यह भी पढ़ें: MP Politics: दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर तंज, बोले- 'कांग्रेस में महाराजा थे बीजेपी में भाईसाहब...'