(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur Crime: जबलपुर स्टेशन से पुलिसकर्मी की बाइक ही उड़ा ले गया चोर, अज्ञात पर FIR दर्ज कर तलाश शुरू
MP Crime News: थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि जबलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक चंचल पटेल चार दिन पहले किसी काम से अपनी बाइक प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर पार्किंग में रखकर शहर से बाहर गया हुआ था.
Jabalpur Bike Theft CCTV: जिसके जिम्मे चोरों को पकड़ना हो, अगर उसी की गाड़ी चोरी हो जाए तो क्या कहेंगे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में ऐसा ही एक मामला आया है. यहां के सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) क्षेत्र में मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से बाइक चुराते हुए चोर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह बाइक पुलिस के सिपाही की है.
वीडियो में पहले एक चोर पैदल आते हुए दिखाई दे रहा है और फिर वाहन पार्किंग में खड़ी बाइक चुरा कर भागता नजर आ रहा है. फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रमेश कौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक चंचल पटेल चार दिन पहले किसी काम से अपनी बाइक प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर पार्किंग में रखकर शहर से बाहर गया हुआ था. अगले दिन जब वह लौटकर आया तो उसे बाइक मौके पर नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- Bhopal News: हैवान फूफा ने किया रिश्तों को तार तार, सात साल की भतीजी से रेप कर ले ली जान
थोड़ी देर के लिए रुका भी था चोर
थाना प्रभारी ने बताया कि तलाश करने पर प्लेटफार्म के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें स्टूडेंट जैसा दिखने वाला एक युवक बाइक ले जाता हुए नजर आया. इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर कितनी आसानी से आरक्षक की बाइक लेकर जा रहा है. आरोपी ने बैग टांगा हुआ था. बाइक को लेकर जाते समय चोर थोड़ी देर के लिए रुका और फिर चलता बना. फिलहाल पुलिस की ओर से चोर की तलाश की जा रही है.