Jabalpur News: पत्नी का सलवार सूट पहनकर चोरी करते पकड़ा गया चोर, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे
Jabalpur Crime: जबलपुर में पुलिस ने पत्नी का सलवार सूट पहनकर चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के सामान बरामद किए गए हैं.
Jabalpur Crime News: जबलपुर पुलिस ने पत्नी का सलवार सूट पहनकर चोरी करने वाले बहरूपिए चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने पुराने मकान मालिक द्वारा की गई मारपीट का बदला लेने महिला के रूप में उसके घर में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें चोर महिलाओं के कपड़े पहनकर घर की बाउंड्री पार करते हुए घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है.
मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि मकान मालिक मुकेश उपाध्याय द्वारा 3 साल पहले की गई मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपी ने चोरी की थी. पुलिस ने पकड़े गए चोर के कब्जे से सवा लाख रुपए कीमत के गहने और लगभग 2 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. इस चोरी की वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें चोर महिलाओं के कपड़े पहनकर घर की बाउंड्री पार करते हुए घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है.
मदन महल थाना अंतर्गत निवासी मुकेश उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ पनागर स्थित ससुराल गया था. उसके घर पर ताला लगा था और अज्ञात शख्स ने उसके घर का ताला तोड़कर चोरी की है.पुलिस ने शिकायत की जांच करते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें एक ऑटो से सलवार सूट पहनकर उतरकर एक महिला घर में घुसते हुए दिखाई दी.
पहले पुलिस को आरोपी किन्नर समझ आया और पड़ताल शुरू की गई. इस दौरान घर में मिली हथौड़ी के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने जब उस रूट में चलने वाले ऑटो चालकों से पूछताछ की तो पता चला कि खेम सिंह मरावी के पास भी ऐसी ही हथौड़ी है, जिसके बाद पुलिस ने खेम सिंह मरावी को डिंडोरी से हिरासत में लिया और पूछताछ की गई. खेम सिंह ने चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: